Cg Hostel Warden Exam Syllabus 2022
Cg Hostel Warden Exam Syllabus 2022 - कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ के आदिमजाति तथा जनजाति कल्याण विभाग के एक विशेष पद हॉस्टल अधीक्षक के कुल 801 पदों पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल याने की Cgvyapam द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा । Cg Hostel Warden Syllabus 2022 कुछ इस तरह है -
छत्तीसगढ़ में इस साल छात्रावास अधीक्षक भर्ती होगी या नही
Cg Hostel Warden Syllabus 2022 -
Cg हॉस्टल वार्डन सिलेबस 2022
Cg Hostel Warden Syllabus
( Computer - 50 )
Cg Hostel Warden भर्ती परीक्षा 2022 में कंप्यूटर से संबंधित कुल 50 अंको का प्रश्न पूछा जाएगा । जिसमें से 25 प्रश्नों का सही उत्तर देना अनिवार्य है ।
▪️ कंप्यूटर परिचय - कंप्यूटर की उत्पत्ति, कंप्यूटर का प्रयोग किस किस क्षेत्र में किया जाता हैं, संबंधित जानकारी ।
▪️ कंप्यूटर के मुख्य भाग- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मैन मेमोरी, प्रारंभिक व द्ववितीय मेमोरी, इनपुुट डिवाइस, आउटपुट डिवाईस, के सम्बन्धित जानकारी ।
▪️ प्रिंटर के प्रकार - प्रिंटर कितने प्रकार के होते है, इंकजेट प्रिंटर , लेजर प्रिंटर, एवं अन्य प्रिंटर से सम्बंधित जानकारी ।
▪️ ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, लिनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, MS Dos, कमर्सिअल एवं ओपन सोर्स , के नाम से सम्बंधित जानकारी।
▪️ निजी कार्यलयों मे कंप्यूटर का प्रयोग - MS Word, MS Power point, MS Excel, MS Office से सम्बंधित जानकारी ।
▪️ Internet का प्रयोग - Internet से सम्बंधित सभी जानकारी।
▪️ मल्टीमीडिया का उपयोग - ऑडियो , वीडियो, टेक्स्ट के सम्बन्धित जानकारी ।
▪️ सोशल मीडिया - यूट्यूब , ट्वीट , फ़ेसबुक , अन्य से सम्बंधित जानकारी ।
Cg Hostel Warden Syllabus
( Hindi Grammar - 10 )
Cg Hostel Warden भर्ती परीक्षा 2022 में हिंदी व्याकरण से सम्बंधित कुल 10 अंको का प्रश्न पूछे जाएंगे । जिसमे से 5 प्रश्नों का सही उत्तर देना अनिवार्य है ।
▪️ वर्तनी, स्वर, व्यंजन,
▪️ काल, लिंग, और वचन,
▪️ विशेषण, संज्ञा, सर्वनाम, एवं क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग,
▪️ समास के रचना एवं प्रकार
▪️ संधि के प्रकार - स्वर संधि, व्यंजन संधि और विसर्ग संधि,
▪️ व्याकरण शुद्धि एवं अशुद्धि
▪️ शब्दों के प्रकार , देसज शब्द, तत्सम शब्द, तत्भाव एवं विदेशी शब्द
▪️ विलोम शब्द, समानार्थी शब्द, अनेकार्थी शब्द, वाक्यवंस का प्रयोग,
▪️ लोकप्रिय कहावत, एवं मुहावरे,
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर जानकारी महोदय
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.