Cg New Hostel Warden Vacancy 2022
What is Hostel Warden - छात्रवास अधीक्षक क्या है
Cg Hostel warden - 801 Post
आदिमजाति जनजाति विभाग छत्तीसगढ़ की ओर एक विभागीय Pdf जारी किया गया है, इस Pdf में बताया गया हैं, कि एक लिस्ट जारी किया गया है वरीयता सूची के हिसाब से जिसमे पहले से जो छात्रवास अधीक्षक - Hostel Warden है उन्हें प्रमोशन दिया जाएगा
इनके लिए वरीयता क्रम में सूची जारी किया गया इस pdf आप नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर पढ़ सकते है।
पूरे छत्तीसगढ़ में Hostel warden के स्वीकृति पद 1510 है, जिसमे भरे हुए पदों की संख्या 1109 है, तो 1109 पद भर गया है , शेष 401 पद बचे हुए हैं, अर्थात अभी के स्थिति में Hostel Warden के लिए इस राज्य में 401 पद रिक्त है, इस तरह pdf में आप पद क्रम के सूची देखेंगे तो लगभग लगभग 400 पदों के पदउन्नति होने के सम्भवना है, तो 400 पद फिर रिक्त हो जाएगा ।
तो पूरे छत्तीसगढ़ में कुल Hostel Warden की कुल नई Vacancy 401 + 400 = 801 पदों के लिए भर्ती लिया जाएगा ।
ये आंकड़ Pdf में दिए गये वरीयता सूची के हिसाब से निकाली गयी है ।
कब होगी भर्ती परीक्षा Hostel Warden
जैसे ही पदउन्नति के सूची निकाल दिये जाएगी उसे बाद से Hostel Warden की भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा । और कुछ ही दिनों ऑनलाइन आवेदन भी चालू हो जायेगा।
Cg Hostel warden Age limit - छात्रवास अधीक्षक के लिए उम्र
Cg hostel Warden Qualification 2022 - छात्रवास अधीक्षक के लिए योग्यता
Cg hostel Warden Qualification 2022 के लिए - Qualifacation किसी भी मान्यता प्राप्त परीक्षा मंडल से 12 वी पास होना अनिवार्य हैं। इसके साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्ष के डिप्लोमा ( DCA/PGDCA/ ITI Computer ) होना अनिवार्य है, ये शैक्षणिक योग्यता आवेदक के पास है तो वो इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।
1 Comments
बहुत ही सुंदर जानकारी महोदय
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.