Guruji CG Wala

छत्तीसगढ़ लोक आयोग आदेश वाहक भर्ती 2022 | Chhattisgarh Lok Ayog Recruitment 2022

 छत्तीसगढ़ लोक आयोग आदेश वाहक भर्ती 2022 | Chhattisgarh Lok Ayog Recruitment 2022

     
Chhattisgarh Lok Ayog Recruitment 2022




Chhattisgarh Lok Ayog Recruitment 2022 ( छत्तीसगढ़ लोक आयोग भर्ती ) 


हाल ही में  छत्तीसगढ़ लोक आयोग ने ( Chhattisgarh Lok Ayog Recruitment 2022 ) रेगुलर पदों पर सीधी भर्ती के लिए Chhattisagarh Lokayukt के ऑफिशियल वेबसाइट cg.nic.in/lokayukt पर विज्ञापन जारी किया है जिसमे छत्तीसगढ़ लोक आयोग विभाग के अंतर्गत आदेश वाहक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी इक्छुक योग्य उमीदवारों से 31 / 08 / 2022 को संध्या 5.00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गए है,


Chhattisgarh Lokayukt Recruitment Details



विभाग के नाम

छत्तीसगढ़ लोक आयुक्त

पद का नाम

आदेश वाहक ( Adesh Vahak )

पद संख्या 

शैक्षणिक योग्यता

कक्षा 8 वीं पास

आवेदन करने की तिथि

17 / 08 / 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि

31 / 08 /,2022

हेल्पलाइन नंबर

0771-4333634

Official Website

cg.nic.in/lokayukt


CG Lok Ayog Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता


इस CG Lokayukt Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ आवेदक के किसी भी शासकीय रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए।


CG Lok Ayog Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियां


इस Chhattisgarh Lokayukt Recruitment 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है, और इसके लिए आवेदन करने के अंतिम तिथी 31 अगस्त 2022 को संध्या 5.00 तक रखी गई है।


CG Lok Ayog Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया


इसके Cg Lok Ayog Recruitment के लिए आवेदन करने के प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफ़लाइन है, इसके लिए आवेदन प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिए गए आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर पते "छत्तीसगढ़ भू - संपदा अपीलीय अधिकरण, व्ही आई पी रोड, पुराना हाउसिंग बोर्ड ऑफिस, मौलश्री विहार, रायपुर छ ग पिन 492001" पर भेजना होगा


CG Lok Ayog Recruitment 2022 हेल्पलाइन नंबर


इस Chhattisgarh Lok Ayog Bharti से संबंधित सवाल-जवाब के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-4333634 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।


आवेदन पत्र डाऊनलोड करें

Post a Comment

0 Comments