Guruji CG Wala

IAS कैसे बने | How To Become An IAS

 

KVS Vacancy Official Notification


Notification 1

Notification 2


IAS कैसे बने | How To Become An IAS


दोस्तों देश की सबसे पावरफुल जॉब IAS है इसलिए कहीं ना कहीं हर किसी का ड्रीम होता है IAS बनना आज का हमारा टॉपिक है, IAS कैसे बने ? ( How To Become An IAS )


तो यहाँ में हम लोग जानेंगे कि :

  • IAS Banne Ke Liye Qualification Kya Chahiye?

  • IAS Banne Ke Liye Age Criteria Kya Hota Hai?

  • IAS Ke Exam Form Kab Bhar Sakte Hai? 

  • IAS Banne Ke Liye Percentage Required Kya Hai?

  • IAS Ke Exam Kitne Stage Mein Hote Hain? 

  • IAS Exam Kitne Attend De Sakte Hain? 

  • IAS Ke Exam Cut Off Kitni Hoti Hai? 

  • IAS Ke Syllabus Kya Hai? 

  • IAS Banne Ke Liye Padhaai Kaise Kare? 

  • IAS Banne Ke Bad Salary Kitni Milati Hai?


दोस्तों IAS का एग्जाम UPSC कंडक्टर करता है मतलब Union Public Service Commission अगर कोई कहता है कि  वहां IAS का तैयारी कर रहा है वो गलत है असल में वह IAS की तैयारी नहीं बल्कि Civil Service exam की तैयारी कर रहा होता है दोस्तों इसके अंतर्गत के सारे सर्विस होते हैं जैसे IAS, IPS, IFS, IRS सहित 24 तरह के सर्विसेस होते हैं, इन सब का एग्जाम UPSC मिनिमाइज करती है दोस्तों यहां आप सोचेंगे कि इन सिविल सर्विस एग्जाम पास होने के बाद जितने भी आईएएस आईपीएस बनते हैं उन्हें जॉब किस चीज की मिलती है यह लोग किस डिपार्टमेंट में काम करते हैं तो आपको बता दूं जितने भी DM, Commissioner, Deputy Commissioner, और जितने भी हेड ऑफ डिपार्टमेंट होते हैं, वे सभी आईएएस होते हैं, डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी, प्राइम मिनिस्टर की सेक्रेटरी, सभी आईएएस ऑफिसर होते हैं आईपीएस कैटेगरी के लोग पुलिस में ऑफिसर बनते हैं जैसे एसपी, डीएसपी, आदि


IAS Banne Ke Liye Qualification Kya Chahiye?


दोस्तों इस की सबसे बड़ी बात है कि इसमें सिर्फ ग्रेजुएशन पास चाहिए अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में से मिनिमम मार्क्स के साथ graduate है या फिर आप ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में है, या लास्ट सेमेस्टर की स्टूडेंट है तो भी आप आईएएस का फॉर्म भर सकते हैं आपने अगर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, इंजीनियरिंग, मेडिकल, या फिर कोई भी डिग्री कोर्स किया हो तो आप UPSC Exam देने के लिए एलिजिबल है एक खास बात है कि कैंडिडेट इंडिया का सिटीजन होना चाहिए, आईएएस और आईपीएस बनने के लिए सिटीजन ऑफ इंडिया कंपलसरी है, लेकिन जितने भी अदर सर्विसेस है, एडमिनिस्ट्रेटर के अंतर्गत जैसे आई एफ एस, आई आर एस आदि के लिए माइग्रेट हो सकते हैं जैसे  नेपाल, भूटान, पाकिस्तान के माइग्रेट हो सकते हैं।


IAS Banne Ke Liye Age Criteria Kya Hota Hai?


सिविल सर्विस के फॉर्म में एज लिमिट का जो क्राइटेरिया है 21 से 32 साल है यह एज क्राइटेरिया जनरल के लिए है ओबीसी के लिए 21 से 35 साल है और एससी एसटी के लिए 21 से  37 साल है अगर आप जम्मू और कश्मीर से हैं तो जनरल के लिए 21 से 37 साल है वहीं फिजिकल चैलेंज स्टूडेंट के लिए 10 साल छूट है और अधिकतम 42 साल तक के फॉर्म भर सकते हैं और जो व्यक्ति डिसएबल है जैसे ब्लाइंड और डेफ तो उन लोगों को जनरल के लिए मैक्सिमम 37 साल ओबीसी के लिए 38 साल और इस टीसी के लिए मैक्सिमम 40 साल तक की एज लिमिट है यह एज लिमिट सिविल सर्विस तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए।


IAS Exam Kitne Attend De Sakte Hain? 


दोस्तो सिविल सर्विस में जो स्टूडेंट जनरल केटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं वे स्टूडेंट से 6 अटेम्प्ट दे सकते हैं ओबीसी कैटेगरी की स्टूडेंट 9 अटेम्प्ट दे सकते हैं वही  एसटी, एससी, के स्टूडेंट के लिए अनलिमिटेड अटेंड कर सकते हैं मतलब कि यह लोग एज लिमिट खत्म होने तक अटेम्प्ट दे सकते हैं जम्मू और कश्मीर की स्टूडेंट के लिए  up to the age limit है, दोस्तों एक बात और यह अटेम्प्ट तभी काउंट होगा जब आप प्रिलिम एग्जाम में बैठेंगे ऐसा नहीं है कि आपने फॉर्म भरा और एग्जाम नहीं दिया तो अटेंड अकाउंट होगा ऐसा नहीं है यह ध्यान रखने वाली बात है, दोस्तों अभी एक बात जान लीजिए कि एक स्टूडेंट  की सिविल सर्विस एग्जाम में सिलेक्ट होने का कितना परसेंट चांस होता है तो स्टूडेंट के सिविल सर्विस एग्जाम में सिलेक्शन होने का चांस मात्र 0.21 % रहता है पिछले बार 1137000 स्टूडेंट से फॉर्म अप्लाई किया था लेकिन प्रिलिम एग्जाम देने गए मात्र 500000, इनमें से क्वालीफाई किए 15445 स्टूडेंट और इंटरव्यू के लिए 2955 स्टूडेंट पहुंचे जबकि सेलेक्ट हुए मात्रा  1099 स्टूडेंट्स दोस्तों यह आंकड़ा बहुत कम है दूसरे एग्जाम में भी लगभग यही आंकड़ा रहता है आप इन सभी बातों पर ध्यान मत देना आपको सोचना है कि सिर्फ आपको एक सीट चाहिए और आप क्वालीफाई कर जाएंगे


IAS Exam Pattern Kya Hai?


दोस्तों सिविल सर्विस एग्जाम के एग्जाम पैटर्न में पहला है प्रिलिम्स एग्जाम दूसरा है मेंस एग्जाम और तीसरे इंटरव्यू प्रिलिम्स एग्जाम में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर जनरल स्टडीज और दूसरा सीसैट होता है दोनों पेपर  200 200 नंबर के होते हैं दोनों पेपर में नंबर ऑफ क्वेश्चन अलग अलग होता है पहला में 100 क्वेश्चन और दूसरे में 80 क्वेश्चन होते हैं इस एग्जाम में आप हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी एक लैंग्वेज में एग्जाम दे सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस लैंग्वेज  मैं कंफर्टेबल है


IAS Exam Syllabus Kya Hai?


दोस्तों अब जानते हैं इसका सिलेबस क्या है:- फर्स्ट पेपर में जनरल स्टडी से सवाल पूछा जाता है जैसे हिस्ट्री जियोग्राफी कॉन्स्टिट्यूशन इकोनामिक  जनरल इश्यूज जनरल साइंस वगैरह से क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसके लिए आपको करंट अफेयर्स पर ज्यादा जवाब देना पड़ेगा आपको हर रोज न्यूज़ पेपर पढ़ना है 2 से 3 घंटे डैली पढ़ना है इसके लिए आप न्यूज़पेपर हिंदी को पूरा पढ़ जाइए हर रोज पढ़िए आपको  आपको ज्यादा मतलब उस पर फोकस करना है विश्व में क्या कर रहा है इंडिया और अदर कंट्री के बीच क्या डील हो रही है आपको  10वीं 12वीं के बुक पढ़नी है, अब आप सोचेंगे कि बुक शॉप से मंथली करंट अफेयर्स मैगजीन खरीद के पढ़ लिया और करंट अफेयर से कंप्लीट हो गया ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको न्यूज़पेपर के साथ-साथ टीवी पर  जनरल इश्यूज पर चल रहे डेबिट को देखिए और समझने का प्रयास कीजिए क्योंकि ज्यादातर पॉलिटिक्स नेशनल इंटरनेशनल स्टेट लेवल की न्यूज़ होते हैं।


यह तो था फर्स्ट लेवल का सिलेबस अब सवाल उठता है कि दूसरे पेपर में क्या है, दोस्तों दूसरे पेपर सीसैट का है इसने बैंक एसएससी जैसा क्वेश्चन होते हैं जैसे कंप्रीहेंशन लॉजिक रिजनिंग डिसीजन मेकिंग आदि, 


अब सवाल है कि आखिर पहला और दूसरा पेपर में अंतर क्या है आपके लिए जानना बहुत जरूरी है अगर आप सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं दोस्तों दूसरे वाले पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर है इस पेपर में आपको 66 अंक लाने हैं पहला पेपर आपका मेरिट बनाता है जिसे आप मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई कर पाते हैं इस एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं जिसमें ऑप्शन होता है यह तो थी प्रिलिम्स एग्जाम के बारे में दोस्तों प्रिलिम्स एग्जाम सिर्फ क्वालीफाइंग स्टेज होता है यह एक प्रक्रिया है सेकंड स्टेज में जाने का मतलब मेंस में जाने का दोस्तो मेरिट के लिए प्रिलिम्स से का मार्क्स नहीं जुड़ता है।


IAS Exam Cut Off Kitna Hota Hai?


2016 सिविल सर्विस एग्जाम में जनरल के लिए एक सौ 16.66 नंबर था ओबीसी के लिए 110 इसी के लिए  99.34 और एसटी के लिए 96  नंबर लाने थे


IAS Mains Exam Hota Hai?


मेंस एग्जाम में कुल 9 पेपर होते हैं टोटल मार्क्स का 1750 नंबर का होता है 9 पेपर में से 7 पेपर पर ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि  मेरिट जो बनाई जाती है  वह इन्हीं 7 पेपर से बनती है  इसके अलावा 2 पेपर क्वालीफाइंग पेपर होता है इसमें नंबर काउंट नहीं होते, लेकिन आपको 33% नंबर लाना होता है, इसमें एक पेपर इंग्लिश का होता है, और दूसरे पेपर लोकल लैंग्वेज का होता है, मतलब दोनों ही लैंग्वेज पेपर होते हैं, ध्यान रहे कि लोकल लैंग्वेज वही होगा जो संविधान की सूची में दर्ज है। 


अब सवाल आता है कि मेंस एग्जाम का पेपर क्या है सब्जेक्ट क्या है तो सबसे पहले  पेपर 1 में आता है  निबंध की इसके नाम किसे आपको पता चल रहा होगा कि आपको निबंध लिखना है जैसे सोशल इशू, पॉलिटिक्स, योजनाएं, दोस्तों इस एग्जाम में दो निबंध लिखने पड़ते हैं मतलब 125 125 मार्क्स के होते हैं दोस्तों पेपर 2 जनरल स्टडीज का होता है जिसमें इंडियन हिस्ट्री और कल्चर, विश्व जियोग्राफी और सोसाइटी, पेपर 3 में constitution, पॉलिटिक्स, सोशल जस्टिस, एंड इंटरनेशनल रिलेशंस, पेपर 4 में टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट, बायोडायवर्सिटी, इंवॉल्वमेंट, सिक्योरिटी एंड डिस्टर्ब मैनेजमेंट से सवाल पूछे जाते हैं इसके बाद पेपर 5 आता है जिसमें एथिक्स,  इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड होता है अगर हम सम्मानित शब्दों में बात करे थे आप किसी भी चीज पर क्या सोचते हैं क्या विचार रखते हैं किसी घटना पर आप कैसे रिएक्ट करते हैं जैसे पेड़ क्या है दोस्तों इस उत्तर अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग होगा जैसे किसी के लिए पेड़ फल देने की चीज है तो किसी के लिए छांव देने का है और किसी के लिए खूबसूरती का प्रतीक है, 


अब मेंस एग्जाम के कट आप के बात करते हैं, दोस्तो 2016 में जनरल के लिए  785 ओबीसी के लिए 745 एसी के लिए 739 और एसटी के लिए 730  टॉप गया था दोस्तों आपको यह नंबर कम लग रहा होगा इस एग्जाम में 1-1 नंबर लाना काफी मुश्किल है, 1,1 नंबर पर रैंक बदल जाती है।


IAS Interview Kya Hai?


दोस्तो सिविल सर्विस एग्जाम में इंटरव्यू को पर्सनैलिटी टेस्ट भी कहते हैं दोस्तों यह सबसे ज्यादा टफ होता है क्योंकि यहीं पर आपकी असली परीक्षा होती है ज्यादातर टॉपर ने बताया है कि स्टूडेंट्स प्रिलिम्स और मेंस तो पास कर जाते हैं लेकिन इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते हैं, इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के क्या कारण होते हैं जैसे इन स्टूडेंट में कॉन्फिडेंट की कमी, बात करने का तरीका, इंटरव्यू रूम में प्रवेश करने का तरीका, आपने ड्रेस कैसे पहना हुआ है, इन सभी चीजों पर वहां फोकस किया जाता है, 


सिविल सर्विस एग्जाम का पिछले बार 2016 में फाइनल कट ऑफ कितना रहा आइए जानते हैं जनरल के लिए 988 ओबीसी के लिए 951 एसी के लिए 937 और एसटी के लिए 920 रहा था। 


फॉर्म भरते समय ही पूछा जाता है कि आप कौन कौन से सर्विस पसंद करते हैं, तीन सर्विस जैसे आईएएस आईपीएस और आईएफएस को ऑल इंडिया सर्विसेज कहा जाता है बाकी की सर्विस सेंट्रल सर्विस में आती है।


IAS Salary Kya Hai?


दोस्तों आईएएस की सैलरी अलग-अलग होती है जैसे आप की रैंक क्या है कि स्केट केरी से जॉब मिली है  जैसे डीएम का पे स्केल 50000 से लेकर 1.50 लाख होती है मंत्री के सचिव वीजा विभाग के सचिव को 100000 से 200000 की सैलरी मिलती है चीफ सेक्रेटरी को 200000 कर कैबिनेट सेक्रेटरी को ढाई लाख मिलता है इसके अलावा बहुत सारे फैसले टिप्स प्रवाहित की जाती हैं।


Post a Comment

0 Comments