Guruji CG Wala

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा : CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON 2022

 पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा : CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON 2022




पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा - 2022 CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON : के दस्तावेज सत्यापन हेतु चिन्हांकित मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 19.12.22 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 44 में किया जायेगा। निर्धारित तिथि को दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को पुनः सत्यापन हेतु नहीं बुलाया जायेगा ।


Rajnandgaon Patwari Exam Merit List 6MB

Patwari Document Verification Form Rajnandgaon 6MB


2. दस्तावेज सत्यापन के लिए उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि / समय में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। नीचे लिखे निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें एवं आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला कार्यालय राजनांदगांव में उपस्थिति देवें ।


2.1 दस्तावेज सत्यापन बुलावा पत्र के एवं संलग्न तीन दस्तावेज (1) जानकारी पत्रक (01 प्रति में), (2) अनुप्रमाणन - पत्र (02 प्रति में) (दोनो प्रतियों में राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य है) तथा ( 3 ) उपस्थिति पत्रक (01 प्रति में) डाऊनलोड कर आवश्यक प्रविष्टियां कर दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अनुप्रमाणन पत्र एवं जानकारी पत्रक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं तथा इसमें त्रुटिपूर्ण / गलत जानकारी दिये जाने पर आपकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है।


2.2 अनुप्रमाणन पत्रक के पहचान प्रमाण पत्र कॉलम में किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन ( दोनो प्रतियों में) कराया जाना अनिवार्य है ( अनुप्रमाण पत्रक की छायाप्रति स्वीकार नहीं किया जायेगा ) अतः राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन कराकर ही अनुप्रमाणन पत्रक की हार्डकॉपी दो मूल प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा।


2.3 पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा - 2022 CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON : के लिए विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन की कंडिका 7 (1) के अनुसार अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र में उल्लेखित जिले का स्थानीय निवासी होना मान्य किया जाएगा। अतः सक्षम प्राधिकारी द्वारा जिला राजनांदगांव के स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें।


2.4 विज्ञापन की कंडिका 02 के अनुसार जिला राजनांदगांव में पटवारी के कुल पदों को आरक्षण अनुसार अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग में विभाजित किया गया है। अतः आरक्षण का लाभ लेने हेतु उक्त आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र एवं जाति सत्यापन संबंधी प्रमाण-पत्र की मूलप्रति एवं एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें ।


2.5 पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा - 2022 CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON के लिए विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन क्रमांक एफ-1-24 / 2020 / 7-3 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 25.02.2022 के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक अर्हता- विज्ञापन की कंडिका 4(1), (2) (3) अनुसार होना अनिवार्य है। यह स्पष्ट किया जाता है कि शैक्षणिक अर्हता से संबंधित अंकसूची (वार्षिक परीक्षा / सेमेस्टर की परीक्षा) ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त ही मान्य होगा ।


2.6 विज्ञापन अनुसार कम्प्यूटर अर्हता हेतु छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गये प्रमाण-पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे, उन्हें उक्त कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक वर्ष की छूट की पात्रता होगी।


2. 7 यदि आप शासकीय / अर्द्धशासकीय / गैर शासकीय / निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं तो नियोक्ता / सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। 


2.8 यदि विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने के पश्चात् आपके उपनाम में परिवर्तन हो तो उपनाम परिवर्तन का शपथपत्र की एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें।

 

2.9 जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के संबंध में हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित मूलप्रति एवं एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें।


2.10 पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा - 2022 ( CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON ) के लिए विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन की कंडिका 6 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये । छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। यदि आपने विज्ञापन में दर्शित अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट क्लेम किया है तो छूट क्लेम किये जाने से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें।


2.11 आपके द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा - 2022 CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON के लिए ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (प्रिंटआऊट) की प्रति के साथ-साथ पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड या पेन कार्ड इनमें से कोई भी एक पहचान पत्र की मूल एवं एक छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।


3. पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा - 2022 ( CG PATWARI MERIT LIST RAJNANDGAON ) के लिए विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन की कंडिका 2 (1) तथा छ. ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 13-19/ 2012/आ.प्र./1-3 नया रायपुर दिनांक 20.02.2014 के अनुसार जिला राजनांदगांव के अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में से 20 प्रतिशत पद आरक्षित किया जाना है किन्तु उक्त प्रावधान का प्रयोग करने पर अनुसूचित जनजाति वर्ग में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु कोई भी पद आरक्षित नहीं होता है अतः विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (कॉउसलिंग) हेतु बुलाया नहीं जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments