Guruji CG Wala

छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला जॉब भर्ती | CG Govt Job Mahasamund 2022

CG Govt Job Mahasamund 2022

    
CG Govt Job Mahasamund 2022
CG Govt Job Mahasamund 2022



कार्यालय कलेक्टर,  जिला महासमुंद छत्तीसगढ़:- CG Govt Job के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिले के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र ( जिला कार्यालय / तहसील कार्यालय ) में लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त पदों के पूर्ति हेतु इक्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किया गए है।


पदों के विवरण 


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर,  जिला महासमुंद छत्तीसगढ़

पद नाम

लोक सेवा ऑपरेटर

कुल रिक्त पदों की संख्या

03

नौकरी की श्रेणी

CG Govt Job

आवेदन की अंतिम तारीख़

29 / 09 / 2022

नौकरी विवरण

स्थायी नौकरी

स्थान 

महासमुंद छत्तीसगढ़

Official Website

Mahasamund.nic.in


इस Cg Govt Job लोक सेवा ऑपरेटर के चयन हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी



(अ.) Cg Govt Job लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता


1. इस Cg Govt Job के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को कम से कम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं अन्य किसी भी कक्षा में

नियमित अध्ययनरत ना हो। 


2. आवेदक कम्प्यूटर संबधी डिग्री/डिप्लोमाधारी होना चाहिये जिस हेतु कम से कम Diploma in Computer ___Application या समकक्ष प्रमाण पत्र अनिवार्य होना चाहिये। 


3. उम्मीदवार प्रतिभूतियों, बीमाओं, बैंक गारंटियों या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो। 


4. इस Cg Govt Job के लिए आवेदन करने वाले आवेदक में चयन के लिए अर्ह नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो 


( ब.)  लोक सेवा ऑपरेटर चयन की प्रक्रिया - 


1.(अ) इस Cg Govt Job के लिए इच्छुक आवेदकों से केवल निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र लिया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा। 


1.(ब) इस Cg Govt Job के लिए आवेदन पत्र में दिये गए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं कम्प्यूटर संबंधी डिग्री/डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक का कुल 100 अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी। 


1.(स) उपरोक्त सूची में कुल अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रथम 50 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया जायेगा। 


1.(द) मेरिट अनुसार 03 अभ्यर्थी का चयन किया जा कर 30 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी। प्रतीक्षा सूची 01 वर्ष के लिये वैध माना जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों के पद ग्रहण नहीं करने, अभ्यर्थियों के एक वर्ष के अंदर त्यागपत्र देने अथवा बर्खास्त करने पर प्रतीक्षा सूची से क्रमशः अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 


1.(इ) वर्तमान में जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुन्द में रिक्त 03 पद के विरूद्ध अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची की वैधता के दौरान जिला कार्यालय एवं जिले के समस्त ब्लॉक एवं तहसील कार्यालयों में लोक सेवा ऑपरेटर  पद रिक्त होने पर उक्त प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।


 2. इस Cg Govt Job के लिए रिक्त 03 पद के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थी, लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय ___महासमुन्द में सेवाओं का संचालन करेगा।


3. अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये लोक सेवा गारंटी केन्द्र के लोक सेवा ऑपरेटर को उसके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियत राशि "सेवा प्रभार" के रूप में देय होगा, इसके अलावा किसी भी प्रकार के शासकीय वेतनमान, भत्ते या अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जावेगा।


4.चयनित Cg Govt Job (लोक सेवा ऑपरेटर) "छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा (इलेक्ट्रानिक अधिशासन) नियम 2003" में विहित रीति से कार्य करेगा। कलेक्टर सक्षम होंगे कि किसी भी लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण करें अथवा करायें और उनसे अभिलेख या जानकारी मंगवाये और यदि उसे समाधान हो कि कोई अनियमितता की गई अथवा होना संभाव्य है और अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के हित में लोक सेवा ऑपरेटर को निर्देश जारी करने अथवा उसका चयन निलंबन करने की आवश्यकता है, तो वह ऐसे लोक सेवा ऑपरेटर को निर्देश जारी करने अथवा निलंबित/बर्खास्त करने के लिए भी सक्षम होगा। 


5. इस बात का समाधान होने पर की लोक सेवा ऑपरेटर ने अनुबंध की किसी शर्त के पालन में व्यतिक्रम किया है, अथवा इन नियमों के तहत् अर्हता की किसी शर्त को पूरा करने में असफल रहा है, अथवा जारी किन्ही निर्देशों के पालन में असफल रहा है, कलेक्टर ऐसे लोक सेवा ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने के लिए सक्षम होंगे।


6. छत्तीसगढ़ शासन इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय नया रायपुर छ.ग. के आदेश क्र 280/स/ई.एवं सू.प्रौ./2016/चॉइस 2.0 दिनांक 05.11.2006 के अनुसार चयन किए गए लोक सेवा ऑपरेटर को 5,000/- रू. की प्रतिभूति जमा करना होगा एवं विहित प्रारूप में अनुबंध निष्पादित करना होगा।


7. चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस सत्यापन कराया जायेगा। 


8. चयन हेतु जारी मेरिट सूची में महासमुन्द जिले के निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। 


9. चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी महासमुन्द के द्वारा समय-समय पर ___ दिये जाने वाले निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा। 


10. चयनित अभ्यर्थी को जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला में

अनिवार्यतः सम्मिलित होना होगा। 


11. चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय कलेक्टर जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, संबंधित तहसील कार्यालय के द्वारा समय के साथ सौंपे गए अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन करना होगा। 


12. चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।


13. अभ्यर्थियों के द्वारा संलग्न प्रमाण पत्र यदि संदेहास्पद प्रतीत होंगे तो प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी ____ एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी। 


14. इच्छुक अभ्यर्थी केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


आवेदन पत्र भेजना का पता:-


इस Cg Govt Job के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है, इस Cg Govt Job के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि 23/09/22 है। आवेदन निम्नांकित पते पर भेजा जावे -


जिला कलेक्टर कार्यालय, महासमुन्द जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, कक्ष क्र 22 (सी.जी.स्वान कक्ष) बी.टी.आई. रोड, जिला महासमुन्द 


इस Cg Govt Job के लिए आवश्यक दस्तावेज


  1.      अंक सूची ( उच्चतम उपाधि )

  2.      आधर कार्ड

  3.      परिचय पत्र

  4.      ड्राइविंग लाइसेंस

  5.      पैनकार्ड

  6.      रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

  7.      जाति प्रमाण पत्र

  8.      निवास प्रमाण पत्र

  9.      अनुभव प्रमाण पत्र

  10. दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो


विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड करें


Post a Comment

0 Comments