आस्था विद्या मंदिर जावंगा, गीदम दंतेवाड़ा कोचिंग शिक्षक भर्ती 2022 | Cg Dantevada Coaching Teacher Recruitment 2022
Cg Dantevada Coaching Teacher Recruitment 2022
Cg Dantevada Coaching Teacher Recruitment 2022 |
कार्यालय जिला शिक्षा विभाग अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ:ग)
// विज्ञप्ति //
जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित आस्था विद्या मंदिर जावंगा, गीदम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को NEET/JEE कोचिंग हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में JEE/NEET की तैयारी के लिए निम्नांकित विषयों हेतु विषय विशेषज्ञों एवं शिक्षकों की पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ Walk In Interview दंतेवाड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जिला परिसर दंतेवाडा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आमंत्रित किये जाते है। विवरण निम्नानुसार नीचे दिए गए है।
विषय विशेषज्ञ / शिक्षकों की जानकारी (रिक्त पदों के विवरण)
शैक्षिक योग्यता :-
M.Sc. / B.E. / B.Tech / M. Tech
IITs / NITs / IISER / IISc / NIS / ER से या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण हो या मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्था से कोचिंग कार्य का अनुभव वालो को प्राथमिकता दी जाएगी
वेतनमान :-
75000 / एक मुश्त मानदेय
टीप :-
आवेदकों द्वारा अपना आवेदन पत्र Walk In Interview के समय संम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि 09/09/2022 को प्रातः 10.00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है।
दस्तावेजों की सत्यापन का समय प्रातः 10.30 बजे से माध्यह 12.00 बजे तक।
डेमों क्लास का समय दोपहर 1.30 से दोपहर 3.30 तक।
सक्षात्कार का समय दोपहर 4.00 बजे से अंतिम तक ।
विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र की प्रारूप के लिए जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के वेबसाइड dantewada.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है ।
नियम शर्ते ;-
अध्ययन-अध्यापन का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी में होगा। निश्चित वेतनमान के साथ 01 वर्ष के लिए जिला प्रशासन के साथ अनुबंध करना होगा।
दोनों पक्षों द्वारा तीन माह पूर्व सूचना देकर हटाने या पद त्यागने के कार्यवाही की जा सकती है।
चयनित उम्मीदवारों को जिला प्रशासन के साथ जून 2023 तक अनुबंध करना होगा।
डेमो कक्षा के उपरांत विद्यार्थियों तथा उपथित शिक्षकों से प्राप्त फीडबैक (प्रतिपुष्टि) लिया जायेगा, तदुपरांत समिति का निर्णय अंतिम होगा।
विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र की प्रारूप के लिए जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के वेबसाइड www.dantewada.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
प्राप्त आवेदनों का मेरिट एवं अनुभव के आधार पर छटनी के पश्चात आवेदकों को साक्षात्कार के लिए आंमत्रित किया जायेगा।
आवेदन के साथ किसी भी तरह की आवेदन शुल्क नही लिए जाएंगे।
चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 01 दिवस की आकस्मिक आवकाश की पात्रता एवं राष्ट्रीय अवकाशों की पात्रता होगी, ग्रीष्मावकाश की पात्रता नहीं होगी।
किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में जिला कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.