Guruji CG Wala

छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉब भर्ती 2022 | Cg Mnrega Job Requirement 2022

 

      
Cg Mnrega Job Requirement 2022



CG Mnrega Job Requirements 2022


कार्यालय जिला पंचायत ( DRDA ) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत प्रदेश के नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही अंतर्गत स्वकृति पदों तथा अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक 3853/ नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 20.06.2022 द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना नरेगा के तहत स्वकृत पदों को निरंतर रखने उपरांत रिक्त पदों पर चयन हेतु शैक्षिक योग्य व मेरिट अंक के निर्धारण के अनुक्रम पर जिले स्तर पर अधोलिखित पदों व उनके समुख दशाएं विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता रखने वाले इक्छुक से दिनांक 6 / 9 / 2022 संध्या 5.30 बजे तक नियम व शर्त के अधीन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये गए है।



Cg Nrega Recruitment Details


विभाग का नाम

कार्यालय जिला पंचायत ( DRDA ) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना

भर्ती बोर्ड

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही ( छ:ग )

पद का नाम

तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी

पदो की संख्या

10

नौकरी की श्रेणी

संविदा

नौकरी का स्थान

गौरेला पेंड्रा मरवाही

Official Website

gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in




CG Mnrega Job Recruitment 2022 Post Details


रिक्त पदों के नाम एवं रिक्त पदों की संख्याओं का विवरण

क्र.

पद नाम

रिक्त पद संख्या

1

समन्वयक शिकायत निवारण

01

2

समन्वयक तकनीकी

01

3

कंप्यूटर प्रोग्रामर

01

4

डाटा एंट्री ऑपरेटर

02

5

सहायक ग्रेड - 2

01

6

सहायक ग्रेड -3

02

7

भृत्य ( चपरासी )

02

कुल

10




CG Mnrega Job Recruitment 2022 : Education Qualification


इस CG Nrega Job Requirement 2022 में कुल 7 अलग अलग पद है प्रत्येक पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग है, यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड एक्सअमिनाश से कक्षा 10 वी, 12 वी, के साथ कम्प्यूटर के क्षेत्र में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से Diploma Course किया है, तो वे अभ्यर्थी इस CG Nrega Bharti 2022 में शामिल हो सकते है। सभी पदों के शैक्षणिक योग्यता को एक एक करके जानने के लिए विभागीय विज्ञापन पीडीएफ देख जिसका डाऊनलोड लिंक नीचे इस लेख में दिया गया है,




CG Mnrega Job Recruitment 2022 : Eligibility Criteria


इस Cg Manrega Job Bharti 2022 में शामिल होने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना चाहिए, साथ ही आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी 2022 के स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए महिलाओं को विशेष छूट व आरक्षण दिया जाएगा, आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की किसी भी शासकीय रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए



CG Mnrega Job Recruitment 2022 : आवेदन प्रक्रिया


इस Cg Nrega Recruitment 2022  के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफ़लाइन है, इस  Nrega Recruitment में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को बंद लिफाफा में भर्ती विज्ञापन में दिया गए आवेदन प्रारूप को सही से भर कर, निर्धारित की गई समय ( 06 सितंबर 2022 संध्या 5.30 बजे ) से पहले विज्ञापन में दिए गए पता ( जिला पंचायत कार्यालय DRDA जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ ) में आवेदन भेजना होगा ।



CG Mnrega Job Recruitment 2022 : चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट की आधार पर की जायेगी,

मेरिट लिस्ट का निर्धारण कुछ इस प्रकार से किया जाएगा। 


न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का महत्व देते हुए

70 अंक

कंप्यूटर प्रायोगिक परीक्षा पर

15 अंक

शासकीय योजनाओं में कम से कम समान वेतनमान में 1 से 2 वर्ष के अनुभव के लिए

05 अंक

5 वर्ष तक अनुभव के लिए

10 अंक

5 वर्ष से अधिक वर्ष के अनुभव के लिए 

15 अंक



Important Dates



अधिसूचना जारी

05 / 06 / 2022

आवेदन करने की तिथि

05 / 06 / 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि

06 / 09 / 2022



Important Links


विभागीय अधिसूचना

Click Hare

Youtube Video

Click Hare

Cg Govt Job

Click Hare



Made By GuruJi CG Wala


Youtube Channel

Post a Comment

0 Comments