रायपुर स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए 10396 उमीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमे से 4189 उम्मीदवार अपात्र घोषित हुए है
शिक्षक भर्ती में 6207 उम्मीदवार पात्र हुए है, इन्हें अब 1/20 का फार्मूला के हिसाब से परीक्षा देनी होगी, 2167 उमीदवार ही देंगे परीक्षा
1/20 का फार्मूले की वजह से इन विषय के कई अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण नहीं जा पाएंगे । उदाहरण के तौर पर हिंदी विषय के लिए कुल 12 पद है । आवेदन की जांच के बाद 1171 अभ्यर्थी पात्र हुए हैं । 1 पद के लिए 20 उम्मीदवार यानी 12 पद के लिए 240 ही लिखित परीक्षा देंगे । अफसरों का कहना है कि पात्र - अपात्र की लिस्ट तैयार कर ली गई है । इसे बुधवार , 10 अगस्त को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा । इस लिस्ट को लेकर दावा - आपत्ति मंगाई जाएगी । इसके निपटारे के बाद फिर फाइनल लिस्ट जारी होगी । गौरतलब है कि सरकारी इंग्लिश स्कूलों व्याख्याता हिंदी , इंग्लिश , संस्कृत , गणित , सामाजिक विज्ञान , बायोलॉजी , केमिस्ट्री , फिजिक्स की भर्ती होगी । इसी तरह शिक्षक वर्ग में इंग्लिश , गणित ,
विज्ञान , कला , कंप्यूटर शिक्षक सहायक शिक्षक में हिंदी , अंग्रेजी , गणित , विज्ञान , कला , विज्ञान प्रयोगशाला की भर्ती होगी ।
स्वामी आत्मानंद योजना वाले सरकारी इंग्लिश स्कूलों में 232 पदों पर व्याख्यता , शिक्षक , सहायक शिक्षक समेत अन्य की संविदा भर्ती होगी । इसके लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे । 10396 फार्म मिले । आवेदन की जांच के बाद 6207 उम्मीदवार पात्र पाए गए , और 4189 अपात्र हो गए । लिखित परीक्षा के लिए इस बार 1:20 का फार्मूला लागू किया गया , यानी 1 पद के लिए 20 उम्मीदवार ही परीक्षा दे सकते हैं । ऐसे में 232 पदों के लिए 4640 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलता । लेकिन कई विषयों में आवेदन कम आने और पात्रों की संख्या कम होने के बाद अब 2167 ही लिखित परीक्षा दे पाएंगे ।
जानकारी के मुताबिक आवेदन की जांच के बाद जो उम्मीदवार पात्र हुए हैं उनमें अधिकांश हिंदी , संस्कृत और इंग्लिश के हैं ।
16 अगस्त को होगी लिखित परीक्षा
रायपुर जिले के सरकारी इंग्लिश स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए 16 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी । इसे लेकर तैयारी की जा रही है । परीक्षा के लिए 7 केंद्र बनाए जाएंगे ।
उमीदवार अपात्र होने का कारण
TET नहीं और भर दिया फार्म सरकारी इंग्लिश स्कूलों की भर्ती में सबसे अधिक शिक्षक व सहायक शिक्षक पद के लिए अपात्र हुए हैं । जानकारी के मुताबिक इस बार संविदा भर्ती के लिए अन्य शैक्षणिक योग्यता के साथ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( TET ) यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना भी अनिवार्य शर्त रखी गई थी । कई आवेदक ऐसे थे जो B.Ed तो थे लेकिन TET पास नहीं थे । कई ऐसे भी थे जिनके पास B.Ed या फिर D.Ed नहीं था ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.