Guruji CG Wala

छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड भर्ती फिजिकल टेस्ट सितंबर में | Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2023

 Cg Forest Guard Bharti 2023 Update

वन रक्षक (Forest guard) भर्ती के शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु समय सारणी।

प्रारंभ में कुल 291 पदों के लिए दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा एवं कोरबा वनमण्डल अन्तर्गत आवेदन मंगाए गये थे।


जिसमें से दिनांक 22/05/2023 से 02/07/2023 तक केवल दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर वनमण्डल के कुल 151 पदों हेतु 1,18,231 पात्र अभ्यर्थियों का शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन नि.लि. 5 परीक्षा केंद्र के माध्यम से किया जाएगा।

1) 8 वीं बटालियन छग. सशस्त्र बल ग्राउंड, राजनांदगांव।

2) कवर्धा स्टेडियम, जिला कबीरधाम।

3) खेल परिसर महासमुंद।

4) बी.आर. यादव स्टेडियम बहरतराई स्टेडियम, बिलासपुर।

5) रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़।


नोट:-शेष वनमण्डल बस्तर, सरगुजा एवं कोरबा जिले के 140 पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा की कार्यवाही पृथक से की जाएगी।


विभागीय विज्ञापन पढ़े


Cg Forest Guard Bharti 2022 update



Forest Guard  की 291 पदों पर भर्ती के लिए अब जाकर मंजूरी मिली है इस फॉरेस्ट Guard Recruitment के लिए फिजिकल सितंबर महीने में होगी   इस Forest Guard Physical होने के बाद Chhattisgarh Forest Department द्वारा इस इस Forest Guard Bharti 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा ।


Forest Department में Forest Guard के 291 ( Forest Guard Bharti ) पदों पर भर्ती के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है इन Forest Guard के पदों पर Chhattisgarh Forest Guard Bhart के लिए अगले महीने यानी कि सितंबर में इस  Chhattisgarh Forest Guard Recruitment  की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी Chhattisgarh Format Guard Bharti के लिए कुछ महीने पहले ही Application Form गए थे। Chhattisgarh Forest Department द्वारा Forest Guard के लिए पूरे प्रदेश से 163000 आवेदन फॉर्म जमा हुए है । इस तरह एक Forest Guard पद के लिए 560 दावेदार रहेंगे । पहले इस Forest Guard Vacancy के लिए फिजिकल होगा, उसके बाद इस Chhattisgarh Forest Guard Recruitment के लिए लिखित परीक्षा होगी। Chhattisgarh Forest Department  अफसरों के अनुसार इस Chhattisgarh Forest Guard bharti 2022 के लिए परीक्षा दो चरणों मे होगी, पहले जो सितंबर महीने में होगी वो फिजिकल परीक्षा होगी, इस परीक्षा में दौड़ लंबी कूद सहित अन्य टेस्ट लिए जाएंगे। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर में फिजिकल टेस्ट आयोजित कराये जाएंगे, इस फिजिकल टेस्ट में पात्र होने वाले उमीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस Cg Forest Gurad Vacancy 2022 के लिए लिखित परीक्षा Cg Vyapam द्वारा लिया जाएगा। इसके लिए Chhattisgarh Forest Department द्वारा  Cg Vyapam को जल्द ही प्रस्तव ज्ञापन भेजा जाएगा। 


इस Chhattisgarh Forest Guard Vacancy के तहत फिजिकल टेस्ट पूरे 100 अंको के लिए होगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा में उमीदवारों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। लिस्ट में विज्ञापित Chhattisgarh Forest Department Recruitment के पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुना को ही लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस Chhattisgarh Guard Vacancy के 291 पदों के लिए 4365 अभ्यर्थि हो लिखित परीक्षा देंगे।



Cg Forest Guard Bharti 2022 Recruitment


CG Forest Guard Recruitment 2022 Chhattisgarh Forest Department ने Chhattisgarh Forest Guard पदों पर नोटिफिकेशन जारी 07 / 12/ 2021 किया है।  छत्तीसगढ़ राज्य के 10 वीं 12 वीं पास होनहार महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए Forest Guard के  291 पदों पर भर्ती के लिए Chhattisgarh Job अधिसूचना के मध्यम से आमंत्रित किया था । Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2022 के लिए Chhattisgarh Forest Department  के ऑफिशल वेबसाइट www.cgforest.com के माध्यम से अंतिम तिथि 31 / 12 / 2021 तक CG Forest Guard Online Application Form प्रस्तुत किया था । Chhattisgarh Forest Guard Vacancy 2022 से जुड़ी पदों की संख्या, Official Notification, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि, एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में Forest Department Recruitment के अंतर्गत Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2022 के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2022 पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर दिया है। छत्तीसगढ़ Forest Guard Recruitment से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं। 


Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2022 Details 


विभाग का नाम

Chhattisgarh Forest Department

पद का नाम

Chhattisgarh Forest Guard

पद की संख्या

291

वेतमान

5000 से लेकर 20200

नौकरी की श्रेणी

राज्य स्तरीय 

नौकरी का स्थान

छत्तीसगढ़

ऑफिसियल वेबसाइट

Cgforest.com



CG forest guard bharti updates 2022 All Notification


1. Forest Guard के पद पर सीधी भर्ती के सम्बन्ध में ( दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदन में पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची ) | सूची देखने के लिए Click Here


2. दावा आपत्ति के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन और सम्बंधित सभी दस्तावेज cffmis.cg@gov.in इस Mail ID में मेल कर सकते है 


3. अपात्र अभ्यर्थियों का सूची : देखने के लिए यहाँ Click Here


4.पात्र अभ्यर्थियों की सूची


बिलासपुर संभाग | दुर्ग संभाग | बस्तर संभाग | कांकेर संभाग | मनेन्द्रगढ़ संभाग | महासमुंद संभाग 


Important Links


न्यूज़ पेपर एडवरटाइजिंग

Click Hare

विभागीय नियम

Click Here

फॉर्म भरने के लिए परिचय

Click Here

Application सेंपल

Click Here

Online Application Form

Click Here



Chhattisgarh Forest Guard Vacancy Basic Information


पद विवरण :- Chhattisgarh Vanrakshak Bharti 2022 के सपना देख रहे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभाशाली उम्मीदवार जो Chhattisgarh Forest Department द्वारा जारी किये गये अधिसूचना की नोडलवार रिक्त पदों की विवरण नीचे तालिका जांच कर सकते हैं।


नोडल के नाम

पदों की संख्या

दुर्ग

76

बस्तर

35

मनेन्द्रगढ़

50

कांकेर

35

महासमुंद

35

बिलासपुर

60

कुल

291



Chhattisgarh Forest Guard Bharti 2022 Eligibility Criteria

       
Cg Forest Guard Bharti 2022 Eligibility


योग्यता एवं पात्रता:- Chhattisgarh Forest Guard Vacancy 2022 के लिए Chhattisgarh Forest Guard द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। Chhattisgarh Forest Guard Vacancy Education Qualification & Age Limit की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर लेवे।



शैक्षणिक योग्यता

10वी / 12वी पास

आयु सीमा

न्यूनतम 18 और अधिकतम 35

आयु में छूट

शासन के नियमों के अनुसार

Age Calculator

Click Hare



Chhattisgarh Forest Guard वेतमान

      
Cg Forest Guard Bharti 2022 Salary


वेतनमान:- छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से Chhattisgarh Forest Guard के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।


Cg Forest Guard Important Dates



Notification Release Date


07 / 12 / 2021

Online Application Form Date


12 / 12 / 2021

Online Application Form End Date


31 / 12 /  2021

Physical Exam Date

Coming Soon

Written Exam Date

Coming Soon



Chhattisgarh Forest Guard Selection Process

         
Cg Forest Guard Bharti 2022 Selecatio


चयन प्रक्रिया:- Chhattisgarh Forest Guard Vacancy 2022 के लिए Chhattisgarh Forest Department द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जावेगा। जिसमें सभी उमीदवारों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-


  1. Physical Test

  2. Written Exam

  3. Medical Text

  4. Document Verification


Chhattisgarh Forest Guard Bharti Admit  2022


छत्तीशगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चल रही 291 Forest Guard पदों की भर्ती जोरों पर है. अब Chhattisgarh Forest Department  द्वारा सितम्बर माह में होने वाली फिजिकल परीक्षा ही इसकी परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी और इसके लिए जल्द ही Chhattisgarh Forest Guard Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट cgforest.com पर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी अभ्यर्थी यहाँ से Chhattisgarh Forest Guard प्रवेश पत्र दी गयी सीधी लिंक से प्राप्त कर सकते है.



Made By GuruJi CG Wala

Post a Comment

0 Comments