छःग आबकारी विभाग में उपनिरीक्षक 28 पदों पर सीधी भर्ती | CG Aabkari Vibhag Bharti 2022
Cg Aabkari Vibhag Bharti 2022: मुख्य कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपूर, छत्तीसगढ़ आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी के सेवा में आबकारी उपनिरीक्षक ( Excise Sub Inspector ) के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए विभाग द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करायी जाएगी,
CG Aabkari Vibhag Vacancy 2022: इस छःग आबकारी विभाग वेकैंसी के लिए सूचना पत्र कार्यालय आबकारी आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया है, जिसमें आबकारी मुख्यालय / कार्यालयों में कार्यरत लिपिकीय एवं आबकारी मुख्य आरक्षक / आबकारी आरक्षक के निर्धारित अहर्ता पूर्ण करने वाले कर्मचारियों में से आबकारी उपनिरीक्षक ( Excise Sub Inspector ) के पदों को भरे जाने के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा विभाग स्तर पर दिनांक 28 / 08 / 2022 को रायपुर में आयोजित कराया जाएगा।
Cg Aabkari Bharti 2022 Qualification
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता - Cg Aabkari Bharti के लिए आयु सीमा का विवरण नीचे दी गयी है। के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक होना चाहिए और
इस Cg Aabkari Excise Sub Inspector Bharti के लिए आयु सीमा नीचे दी गयी है।
छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त सीमित विभाग प्रतियोगिता परीक्षा से चयन में वर्तमान में 28 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा तथा नियमानुसार आवश्यक संख्या में उम्मीदवारों को प्रतीक्षा सूची ( Waiting list ) में वर्गवार रखा जायेगा, जो चयन की तिथि से 01 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी तथा इस एक वर्ष के दौरान होने वाली रिक्तयों के विरूद्ध प्रतीक्षा सूची में से क्रमबद्ध रूप से उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायेगी ।
छःग आबकारी विभाग में लिखित परीक्षा की तिथि पर कम से कम 05 वर्ष से किसी लिपिक / आरक्षक वर्गीय पद पर स्थाई या अस्थायी पदों पर कार्य हो
Aabkari Bharti 2022 महत्वपूर्ण तिथि
Aabkari Bharti 2022 परीक्षा समय
इस आबकारी भर्ती के लिए परीक्षा दो पाली में आयोजित कराया जाएगा प्रथम पाली सुबह 10.00 से दोपहर 12.30 तक और द्वितीय पाली दोपहर 02.00 से दोपहर 04.30 तक
Chhattisgarh Aabkari Vibhag Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
छ:ग आबकारी अधीनस्थ सेवा तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) सेवा में आबकारी उपनिरीक्षकों के पदों को भरने हेतु आबकारी सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (वर्ष-2022) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Made By GuruJi CG Wala
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.