छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 3736 पदों पर होगी भर्ती 2022 | Cg Police Bharti 2022
CG Govt Job 2022 ; In This GuruJi CG Wala
Cg Govt Job 2022 छःग राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई विभागों में रिक्त पदों के लिए Cg Govt Job 2022 भर्ती अधिसूचना विज्ञापन जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार हर साल छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत बेरोजगार महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को Cg Govt Job पाने का मौका प्रदान किया जाता है। Cg Job Alert 2022 की संपूर्ण अपडेट gurujicgwala.blogspot.com के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। CG Govt हर साल विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करके अपनी सेवाओं और विकास का विस्तार करता है। Cg Job Alert के तलाश कर रहे राज्य की प्रतिभाशाली 8वीं पास, 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास आवेदक इस GuruJi CG Wala ब्लॉग चैनल पर Cg Govt Job नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं। Chhattisgarh Jobs को खोजने में हमारे यह वेबसाइट gurujicgwala.blogspot.com आपको निशुल्क मदद करती है। Cg Govt Job की तलाश कर रहे उम्मीदवारों और उपयोगकर्ताओं के लिए यह वेबसाइट सार्वजनिक संसाधन है। जहां आप Cg Jobs Alert की पता समय समय पर लगा सकते हैं। छत्तीसगढ़ सीधी भर्ती में फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ में Cg Govt Job पाने का प्रासंगिक अवसर प्राप्त करता हैं। Cg Job Alert नोटिफिकेशन के पेज के माध्यम से लत्काल अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आने वाली नई Cg Govt Job 2022 की जानकारी प्राप्त कर कते।
CG Police Job 2022
Chhattisgarh Police Job Requirement News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग में बीते चार दशकों से नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाये जाने और जवानों द्वारा उनके खिलाफ अभियान जारी है. इसमें नक्सली बस्तर में तैनात ज्यादा से ज्यादा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचा सके इसके लिए अपनी वारदातों में शामिल घातक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही ये नक्सली अपनी गुरिल्ला युद्ध रणनीति के तहत घात लगाकर जवानों पर हमला करते हैं. बीते कुछ सालों से यह भी देखा जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए तरह-तरह के घातक तरीके अपनाये जा रहे है. इनमें से एक घातक हथियार भी है जिसे "बूबी ट्रैप (स्पाइक होल)" नाम से जाना जाता है. दरअसल बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खासकर माढ़ इलाके और घने जंगलों की बीच कच्ची सड़कों और पगडण्डियों में बूबी ट्रैप (स्पाइक होल) का नक्सली इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बूबी ट्रैप से जवानों का काफी नुकसान भी हुआ है।
डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फ़ोर्स ( D.S.F. ): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxal affected area) बस्तर (Bastar) संभाग में D.R.G. के बाद अब डिस्टिक स्ट्राइक फोर्स (D.S.F.) का गठन किया जाएगा, 22 जुलाई 2022 बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा पेश किए गए बजट में इसकी घोषणा की है. इस डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स (D.S.F.) की खास बात यह है कि इस फोर्स में प्रमुख रूप से नक्सली संगठन छोड़ आत्मसमर्पण याने के सरेंडर कर चुके नक्सली, बस्तर संभाग में बस्तर क्षेत्र के नक्सल पीड़ित परिवारों को और सहायक आरक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा. यह फोर्स बस्तर क्षेत्र (Bastar Division) के अंतर्गत 7 जिलों में तैनात होगी. दरअसल पिछले कई सालों से जिन आरक्षकों और सहायक आरक्षकों का प्रमोशन और वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो पाया था उन्हें अब सीएम के इस घोषणा के बाद D.S.F. ( District Strike Force ) फोर्स में शामिल होकर उनके वेतन में बढ़ोतरी और नियमित पदों पर प्रमोशन हो सकेगा.
CG Police Bharti 2022 : सहायक आरक्षक बल को मिल सकेगा प्रमोशन
बस्तर सम्भाग में D.R.G. के बाद अब D.S.F. बल को भी नक्सल मोर्चे पर उतारने की तैयारी किया जा रहा है , मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के घोषणा के बाद बस्तर के आई.जी. सर सुंदरराज पी ने बताया कि, डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स D.S.F. से शांति और सुरक्षा स्थापित करने में बड़ी सफलता मिलेगी. आई.जी. सर ने बताया कि फिलहाल इसमें हर जिलों में कितने सरेंडर नक्सली, नक्सल पीड़ित और सहायक आरक्षकों की भर्ती किया जाना है इसकी गाइडलाइन अभी तैयार नहीं हुई है, इसके लिए गाइडलाइन आने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, आई.जी. सर ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में वर्तमान में लगभग 3096 युवायें सहायक आरक्षक बल के रूप में कार्यरत हैं, और इनमें कई सारे युवा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भी शामिल हैं, वही सैकड़ो संख्या में बस्तर क्षेत्र के 7 जिलो में नक़्सल पीड़ित भी है, जिनकी D.S.F. फोर्स बल में भर्ती होनी है, साथ ही बस्तर क्षेत्र में पिछले कई सालों से सहायक आरक्षक बलों के प्रमोशन के साथ वेतनमान वृद्धि भी रुकी हुई है, इसके अलावा बहुत सारे नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भी नौकरी के लिए आवेदन किये हुए है, मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल जी का कहना है कि इस फोर्स के गठन होने के बाद इन नक्सल पीड़ित परिवार को इसका सीधा लाभ मिलेगा, वही बस्तर क्षेत्र में नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार के सदस्यों को डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स D.S.F. में भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
नक्सलवाद के खात्मा के लिए होगा फायदा
गौरतलब है कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा लेने याने नक्सलियों को ख़त्म करने के लिए कुछ साल पहले सहायक आरक्षक बल का गठन किया गया , D.R.G में स्थानीय युवकों के साथ सरेंडर नक्सलियों ( जो आत्मसमर्पण कर चुके है ) की भी भर्ती की गई , जो स्थानीय होने के साथ साथ बस्तर क्षेत्र के जल -जंगल - जमीन को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, गठित हुई D.R.G. फोर्स ने नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलता हासिल की है, इसी की तर्ज पर अब डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स ( D.S.G. ) में सरेंडर नक्सलियों और नक्सल पीड़ितो को भर्ती लेने से बस्तर पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए एक बड़ा फायदा मिलेगा, बस्तर क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में यह में यह डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स DRG नक्सलियों का डट कर सामना कर सकेगी.
CG Police D.S.F Job Vacancy 2022: Details :-
Important Links
Made By GuruJi CG Wala
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.