छत्तीसगढ़ में इस साल छात्रावास अधीक्षक भर्ती होगी या नही | Cg Hostel Warden, Syllabus, Exam 2022
Cg Hostel Warden Notification 2022
Cg Hostel Warden 2022: प्रदेश में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में तेजगी देखने को मिलेगी और इस Hostel Warden Vacancy 2022 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जायेगी
Cg Hostel Warden Latest News 2022: जून माह के दूसरे सप्ताह के मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री प्रेम साय टेकाम जी की उपस्थिति में रायपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित करायी गयी थी इस बैठक में
शिक्षा मंत्री श्री प्रेम साय टेकाम जी ने छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस विभाग में चल रहे गतिविधियों की समीक्षा मांगी ।
Cg Hostel Warden Update 2022: आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी वर्तमान में श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का श्रेणी 'स' में पद्प्रमोसन वाली प्रक्रिया चल रही है अभी हाल ही में प्रदेश के 138 श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का श्रेणी स में पद प्रमोशन किया गया है। और बचे हुए श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का भी जल्द ही पद प्रमोशन कर दिया जाएगा । साथ ही आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रदेश रायपुर और दुर्ग संभाग में 62 आदर्श छात्रावास आश्रम का उन्नयन भी किया जाएगा । शिक्षा मंत्री श्री टेकाम जी ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग को इन सभी गतिविधियों को जल्द समापन करने का आदेश दिया है, और नई Cg Hastel Warden Bharti 2022, की मांग की है,
आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ ने कुछ समय पहले नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें लगभग 400 पदों पर कार्यरत श्रेणी 'द' छात्रावास अधीक्षकों का पद प्रमोशन श्रेणी 'स' किया जाना है , अब लगभग 138 श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का पद प्रमोशन भी हो गया है, और कुछ ही दिनों में बचे हुए श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का श्रेणी 'स' में पद प्रोमोशन कर दी जाएगी।
Total post of Cg Hostel Warden ( छात्रावास अधीक्षक के कुल पद )
Totel Post Of Hostel Warden Vacancy : पूरे छत्तीसगढ़ में आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले पद Hostel Warden ( छात्रावास अधीक्षक ) के कुल स्वीकृत पद 1510 है जिसमे से 1109 पद भरे हुए है इसी 1109 पदों में से लगभग 400 पदों पर पदस्त श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का पद प्रमोशन किया जाना है, जो कि 138 श्रेणी 'द' के छात्रावास अधीक्षकों का पद उन्नती हो चुका है, कुछ ही दिनों के अंतराल में बाकी बचे हुए श्रेणी द के छात्रावास अधीक्षकों का पद उन्नति कर दिया जाएगा, तो पूरे आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में छात्रावास अधीक्षक के अभी लगभग 800 पड़ रिक्त है, अर्थात आने वाला छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2022 ( Cg Hostel Warden Vacancy 2022 ) 800 पदों के लिए हो सकता है
Made By GuruJi CG Wala
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.