Guruji CG Wala

GMC Ambikapur Tailor Job Vacancy 2022 | GMC अम्बिकापुर टेलर भर्ती 2022 | Cg Govt Job

GMC Ambikapur Tailor Job Vacancy 2022 | GMC अम्बिकापुर टेलर भर्ती 2022 | Cg Govt Job

         
GMC Ambikapur Tailor Job bharti




   


इस GuruJi CG Wala ब्लाग चैनल पर छत्तीसगढ़ से जुड़ी सभी शासकीय अर्धशासकीय जॉब से जुड़ी (Tags: Cg Job Alert, Cg Job Alert.in, Cg Job Govt, Cg Job Kind, Cg Govt Job, Job Cg Govt ) जानकारी दी सबसे पहले दी जाती है



CG Govt Job 2022 : GuruJi CG Wala


Cg  Govt Job 2022 राज्य  सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई विभागों में रिक्त पदों के लिए Cg Govt Job 2022 अधिसूचना जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार हर साल छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों को Cg Govt Job पाने का मौका प्रदान किया है। Cg Job Alert 2022 की संपूर्ण अपडेट gurujicgwala.blogspot.com के माध्यम से सबसे पहले अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। CG Govt हर साल विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करके अपनी सेवाओं और विकास का विस्तार करता है। Cg Job Alert के तलाश कर रहे राज्य  की प्रतिभाशाली 8वीं पास, 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास आवेदक  इस GuruJi CG Wala ब्लॉग चैनल  पर Cg Govt Job नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं। Chhattisgarh Jobs को खोजने में हमारे यह वेबसाइट gurujicgwala.blogspot.com आपको निशुल्क मदद करती है। Cg Govt Job की तलाश कर रहे उम्मीदवारों और उपयोगकर्ताओं के लिए यह वेबसाइट सार्वजनिक संसाधन है। जहां आप Cg Jobs Alert  की पता समय समय पर लगा सकते हैं। छत्तीसगढ़ सीधी भर्ती में फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ में Cg Govt Job पाने का प्रासंगिक अवसर प्राप्त करता हैं। Cg Job Alert नोटिफिकेशन के पेज के माध्यम से लत्काल अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आने वाली नई Cg Govt Job 2022 की जानकारी प्राप्त कर कते।


Tailor Job Vacancy : GMC Ambikapur Recruitment


राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा ( GMC Ambikapur, Saraguja Chhattisgarh )  में पहली बार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के पूर्ति हेतु  422 पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, इसके लिए इन पदों के आधार पर योग्यता रखने वाले इक्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 20 / 07 2022 से 17 / 08 / 2022 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है, जो अभ्यर्थी अपना करियर Cg Govt Job के अंतर्गत Govt Medical College Ambikapur Vacancy 2022 ( GMC Ambikapur 3rd And 4th Level Recruitment 2022 ) में बनाना चाहता है, वे अपने योग्यता अनुसार Govt Medical College Ambikapur Job 2022 के लिए आवेदन कर सकते है, इस GMC Ambikapur Recruitment में टेलर ( Tailor Job Vacancy ) के लिए भी वेकैंसी निकली हुई है इसके लिए योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, सैलरी, पोस्ट की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, विज्ञापन के pdf  नीचे पोस्ट में दी गई है:-


Tailor Job Vacancy 2022: GMC Ambikapur Post Details :-


विभाग का नाम

GMC Ambikapur, Surguja CG

भर्ती बोर्ड

GMC Ambikapur

पद का नाम

टेलर ( दर्जी )

पदो की संख्या

02 ( general 01 & SC 01 )

नौकरी की श्रेणी

Cg Govt Job

नौकरी का स्थान

छत्तीसगढ़

Official Website

Click Here


नोट:- इस विभागीय पीडीए को पढ़ने और डाऊनलोड करने के लिए निचे लिंक दिया गया है


Salary :- 


Cg Govt के अंतर्गत के चतुर्थ श्रेणी में आने वाले पदों की मासिक वेतनमान मेट्रिक लेवल - 01 के अनुसार वेतनमान दी जाती है, और यह GMC Ambikapur Tailor Recruitment 2022 भी चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत है इसके लिए भी मासिक वेतनमान मेट्रिक लेवल - 1 याने की 15600 रुपये से लेकर 49400 रुपये तक रहेगी ।


Education Qualification :- 


इस GMC Ambikapur Tailor Job Requirements के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड़ से न्यूनतम कक्षा 8 वीं पास होना अनिवार्य है, और साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त आई. टी. आई. संस्था से tailor याने की दर्जी प्रशिक्षण की उपाधि होना चाहिए।


Age Limit :- 


इस GMC Ambikapur Tailor Job Vacancy  2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 01 जनवरी 2022 के अनुसार 18 वर्ष की हो जानी चाहिए, और अधिकतम आयु 35 होनी चाहिए, आयु सीमा में छूट की पात्रता के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय समय पर जारी आदेश/निर्देश का पालन किया जाएगा।


Eligibility Criteria


इस Tailor Job Vacancy के लिए छत्तीसगढ़ से कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है जो इस भर्ती के लिए योग्य है, सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक आरक्षण दिया जाएगा।


Application Proses


इस GMC Ambikapur Tailor Job Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है इसके लिए आवेदक को किसी भी रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित समय 17 अगस्त संध्या 5.30 तक राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा छत्तीसगढ़ में विभागीय पीडीएफ में दिए गए आवेदन प्रारूप को बंद लिफाफे में भर कर आवेदन भेजना होगा।


Application Proses


इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया मुख्य तीन चरणों मे की जाएगी।


1. मेरिट लिस्ट


2. कौशल परीक्षा / दक्षता परीक्षा


3. दस्तावेज सत्यापन


यादि इस पद के लिए ज्यादा संख्या में आवेदन आता है तो विभाग द्वारा इस पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।


Important Dates :- 


अधिसूचना जारी की तिथि

20 / 07 / 2022

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

20 / 08 / 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

17 / 08 / 2022



Important Links


विभागीय अधिसूचना

Click Hare

Youtube Video

Click Hare

Cg Govt Job

Click Hare





Made By GuruJi CG Wala


Youtube Channel

Post a Comment

0 Comments