Guruji CG Wala

इंडिया के10 सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली सरकारी जॉब्स

 इंडिया के10 सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाली सरकारी जॉब्स


Top 10 Government Job In India

दोस्तों अच्छी Job और की सैलरी कौन नहीं पाना चाहता है जब बात हो Government Jobs की तो हर कोई इसे पाना चाहता है, लेकिन ज्यादातर छात्रों को Top Government Job के बारे में पता नहीं होता है, तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि Top 10 Government Job In India कौन सी है, तो चलिए जानते है, Top 10 Indian Govt Jobs के बारे में जानते हैं


(01) IFS ( Indian Foreign Service )


दोस्तो सबसे पहला नंबर आता है IFS मतलब की इंडियन फॉरेन सर्विस ( Indian Foreign Service ).  इसके लिए सिलेक्शन सिविल सर्विस एग्जाम के थ्रू होता है, जो UPSC कंडक्ट करवाती है. IFS का कार्य विदेश की यात्रा कर डिप्लोमेट के लिए रिप्रजेंट करना होता है, IFS Officer को ज्यादातर विदेशों में ही रहना पड़ता है, इसलिए उन लोगों का काम काफी इंपोर्टेंट होता है देश के लिए, छुट्टियां भी काफी कम है, फिर भी यह जॉब काफी रिपीटेड है, और इस Jobs के लिए लोग काफी लालायित रहते हैं, अगर हम बात करें सैलरी की तो इन IFS Officer को ढाई लाख के करीब सैलरी मिलती है, और साथ में अलाउंस है ऑफिस की तरफ से लग्जरी कार फ्री मेडिकल केयर और साथ में और भी कई फैसिलिटी मिलती है।


(02) IAS ( Indian Administrative Service ). IPS  ( Indian Police Service )

Top 10 Government Job In India

दूसरा है IAS और IPS, IAS का मतलब होता है, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ( Indian Administrative Service ) और IPS का मतलब होता है इंडियन पुलिस सर्विस ( Indian Police Service).  दोस्तों यह दोनों ही जॉब युवाओं की पहली पसंद होती है क्योंकि यह जो अब अपने नाम से ही काफी आकर्षित करता है,   IAS और IPS बनने के बाद रुदबा ही अलग हो जाता है, इन दोनों जॉब में पावर फैशन और पैसा होता है आईएएस, आईपीएस और फर्स्ट में जो मैंने बताया है आईएफएस इन तीनों का एग्जाम UPSC कंडक्टर करती है, दोस्तों आईएएस और आईपीएस की सैलरी की बात करें तो जस्ट जॉइनिंग के बाद स्टार्टिंग 50000 से होता है,  साथ में बांग्ला, विहिकल, और कई तरह की फैसेलिटी मिलती है।


( 03 ) SPSC ( State Public Service Commission )

Top 10 Government Job In India

तीसरा है SPSC,  SPSC का मतलब स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ( State Public Service Commission ) दोस्तों UPSC बाद SPSC Job भी काफी डेकोरेट जॉब है, स्टूडेंट यूपीएससी की तैयारी तो करते ही हैं साथ में भी अपनी SPSC के भी तैयारी करते हैं, यूपीएससी और SPSC दोनों सिमिलर ही है, इससे एसडीएम ईटीओ तहसीलदार आदि बनते हैं, दोस्तो अब आपको पता हो गया होगा यह भी कितना पावरफुल जॉब है, इसमें भी फैसेलिटी यूपीएससी के जैसा ही मिलता है, बांग्ला विकल और कई फैक्ट्री मिलती है अगर इनकी सैलरी की बात करें तो शुरुआती दौर में 35000 से 45000 तक मिलती है


( 04 ) RBI ( Reserve Bank Of India )

Top 10 Government Job In India

चौथे नंबर पर आता है आरबीआई, आरबीआई का मतलब है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank Of India ) इसे बैंकों का बैंक कहा जाता है, क्योंकि आरबीआई का कार्य सारे नेशनलाइज बैंक का मोनेटरिंग करना होता है इनका काम बैंकों के लिए नियम बनाना है इस दृष्टि से यह काफी रिपोर्टेड जो है इसे आप आरबीआई के डिप्टी गवर्नर सकते हैं डिप्टी गवर्नर बनने के बाद प्लाट, बच्चों के लिए एजुकेशन की सुविधा टूर पैकेज आधी मिलता है अगर इनकी सैलरी की बात करें तो शुरुआती दौर में 67000 अप्रॉक्स मिलता है।


( 05 ) Defence Service

Top 10 Government Job In India

पांचवें नंबर पर आता है डिफेंस सर्विस, ये जॉब काफी रिस्की होता है, फिर भी यह जॉब युवाओं की पहली पसंद बन जाती है, इसमें प्रमोशन काफी बढ़िया है इसमें अपना बेस्ट देने पर प्रमोशन जल्दी हो जाता है डिफेंस में जाने के लिए कई एग्जाम होते हैं, जिनमें एनडीए, सीडीएस एएफसीएटी के ट्रू इस सर्विस में जा सकते हैं, इस जॉब में यूनिफार्म काफी आकर्षित करता है, वही एम्प्लॉयमेंट को कई सारे फैसेलिटी प्रोवाइड की जाती है, जैसे रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलता है, मेंटेनेंस, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिए एजुकेशन और कई तरह की फैसेलिटी मिलती है, अगर इनकी सैलरी की बात करे तो सैलरी शुरुआती दौर में 50 से 70000 रुपये तक मिलती है।


( 06 ) Scientist

Top 10 Government Job In India

छठ में नंबर पर आता है साइंटिस्ट, दोस्तो साइंटिस्ट शब्द ही काफी भारी भरकम शब्द लगता है,  और यह है  भी क्योंकि साइंटिस्ट बनना हर किसी की बात नहीं होती है,  क्योंकि एक डॉक्टर एक इंजीनियर सब बन जाते हैंज़ लेकिन साइंटिस्ट बनना हर किसी के बस की बात नहीं होता जिनका इंटरेस्ट है रिसर्च और डेवलपमेंट में होता है, और वे  इंडिया के विकास में एक हिस्सा बनना चाहते हैं, वे इसरो और डीआरडीओ के फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं, दोस्तों जैसे कि अभी मैंने बताया साइंटिस्ट शब्द ही अपने आप में काफी भर भारी-भरकम शब्द है, इन्हें सोसाइटी में एक अलग ही रिस्पेक्ट से देखा जाता है,  दोस्तो इन्हें भी कई सारी फैसेलिटीज प्रोवाइड की जाती है, जैसे ट्रांसपोर्ट, हाउस रेंट, कैंटीन में फ्री फूड और भी कई तरह के अलाउंस है अगर बात करी इनकी सैलरी की तो शुरुआती सैलरी 55000 से लेकर 70000 के बीच होती है।


( 07 ) Professor

Top 10 Government Job In India

दोस्तों सातवें नंबर पर आता है प्रोफ़ेसर, दोस्तों अगर आपको पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो आप कॉलेजों में प्रोफेसर बन सकते हैं, दोस्तों यह एक शांतिपूर्ण जॉब होता है, इस जॉब में सबसे बड़ी खासियत है की इसमें वैकेशन बहुत होता है, छुट्टियां की तो पूछिए मत टाइम ही टाइम है इस जॉब में लेकिन इस चुनौती भी रहती है, स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ाना ताकि उनका कांसेप्ट क्लियर हो सके, दोस्तो आप पीएचडी या नेट निकालकर प्रोफेसर बन सकते हैं  दोस्तों एक प्रोफ़ेसर को  फ्लैट हाउस, और कई तरह के फैसेलिटी दी जाती है, अगर बात करी इनकी सैलरी की तो स्टार्टिंग में ही इन्हें ₹40000 से लेकर ₹100000 तक की सैलरी पर प्रोवाइड की जाती है, और बाद में यहां बढ़ता जाता है।


( 08 ) Ministry Of External Affairs

Top 10 Government Job In India

दोस्तो आठवें नंबर पर आता है, मिनिस्ट्री इन एक्सटर्नल अफेयर्स, दोस्तों मिनिस्ट्री में जॉब पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन लेवल SSC का एग्जाम देना होगा, जिसको CGL कहते हैं, इसमें कई सारे पोस्ट है जैसे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, इंटेलिजेंट ब्यूरो, और ऑडिटर और बहुत सारे लेकिन एक बात आपको ध्यान देना है यह सारी पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल की SSC का होता है, SSC जब एग्जाम्स में ज्यादा मार्क्स आएंगे उसके आधार पर पोस्टर पोस्ट की जाती है, दोस्तों इस जॉब में भी फ्लैट, मेडिकल फैसिलिटी के साथ-साथ और बहुत सारी फैसिलिटी स्प्राप्रोवाइड  की जाती है अगर इनकी सैलरी की बात करें तो स्टार्टिंग में ही है 40000 से लेकर ₹55000 तक की सैलरी मिलती है।


( 09 ) PSU ( Public Sector Undertaking )

Top 10 Government Job In India

दोस्तों 9 में नंबर पर आता है PSU, PSU का मतलब होता है पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग,  दोस्तों इस के थ्रू आपको ओएनजीसी, आईओसीएल और भेल में काम करने का मौका मिलता है, ये एक स्टैंडर्ड जॉब पॉइंट है, इसके एम्प्लॉय को रहने के लिए  एक अलग अच्छे वातावरण में घर प्रोवाइड की जाती है, ये एक टॉप क्लास का जॉब है, दोस्तों इसमें भी बाकियों की तरह कई सारे अलाउंस है, दोस्तों इस जॉब में शुरुआत में करीब 52000 के सैलरी मिलती है।


( 10 ) IFS ( Indian Forest Service )

Top 10 Government Job In India

 दोस्तों 10 नंबर पर है, IFS, IFS का मतलब होता है इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, दोस्तों जो लोग शहरी जीवन को छोड़ प्रकृति के बीच रहना चाहते हैं उनके लिए यह जॉब है, दोस्तों इस जॉब में जंगल के लिए जो कुछ भी हो सकता है वह करना पड़ता है, अगर दूसरे शब्दों में कहूं तो इनका काम जंगल को बचाना है, एक IFS ऑफिसर के सिलेक्शन यूपीएससी के थ्रू ही होता है, इनको कई बार जंगली जानवरों की भी सामना करना पड़ सकता है, एक IFS ऑफिसर को घर मिलता है और साथ ही इनके लिए एक हेल्पर पर भी होता है साथ-साथ व्हीकल भी मिलती है, सैलरी की बात करें तो 52000 करीब शुरुआत में मिलती है।


तो दोस्तों यह तो ये तो थी Top 10 Indian Govt Jobs इस ब्लॉग लेख से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं पोस्ट अच्छी लगे तो अपने फैमिली मेंबर और अपनी फ्रेंड के साथ जरूर शेयर कीजिए ।





Post a Comment

0 Comments