Guruji CG Wala

Lecturer क्या होता है, Lecturer कैसे बने, प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी सभी जानकारी

 


Lecturer क्या होता है, Lecturer कैसे बने, प्रोसेस, सिलेबस, सैलरी सभी जानकारी


Lecturer in hindi


हेलो फ्रेंड्स gurujicgwala.blogspot.com के इस ब्लॉग पेज पर आपका बहुत बहुत स्वागत है, दोस्तों आज के समय में इतनी सारी जॉब है कि जिसकी गिनती करना भी मुश्किल है जॉब में पोस्ट कई तरह के होते हैं लेकिन कॉलेज में पढ़ाना एक अलग अनुभव और सम्मानजनक होता है मैं बात कर रहा हूं Lecturer की और आज की इस ब्लॉग में टाइटल भी है Lecturer कैसे बने ( How To Become A Lecturer ) दोस्तों बहुत से स्टूडेंट को पढ़ाई में काफी इंटरेस्ट होता है लेकिन स्टूडेंट टीचर बनना चाहते हैं और होते हैं पढ़ाई में कितनी होती है की वह टीचर बनने के बाद भी सोचते हैं कि कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चर बन जाए, ध्यान दीजिए कि Assistant Professor और Professor से नीचे की पोस्ट Lecturer होती है, लेकिन Lecturer एक बहुत ही रेपुटेड पोस्ट होता है जो आज के इस ब्लॉग पेज में मैं गुरुजी सीजी वाला आपको Lecturer से रिलेटेड बहुत सारी बातों को बताने वाला हूं मैं आपको इस ब्लॉग पेज में क्या क्या बताऊं उसको सबसे पहले समझ लेते हैं सबसे पहले :- 


  1. Lecturer क्या होता है?

  2. Lecturer बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए

  3. लेक्चर बनने का प्रोसेस क्या है? 

  4. पेपर कौन-कौन से देने होते हैं?

  5. इसका फॉर्म कब आता है?

  6. पेपर का आवेदन शुल्क क्या होगा?

  7. एग्जाम पैटर्न क्या है?

  8. सिलेबस क्या है?

  9. लेक्चर बनने के बाद सैलरी कितनी होगी?

    10. इसकी तैयारी कैसे करें?


इन सभी पॉइंट्स को इस ब्लॉग पेज में चर्चा करूंगा अगर आपने अभी तक इस इस ब्लॉग पेज को follow नहीं किया तो प्लीज कर लीजिए साथ ही आप हमें इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों में फॉलो कर सकते हैं तो चालिए सबसे पहले जानते है :-  


Lecturer क्या होता है ?


सब जानते हैं लेक्चर क्या होता है दोस्तों लेक्चर किसी कॉलेज और विश्वविद्यालय के टीचर को कहा जाता है एक रेपुटेड पोस्ट होता है दूसरी तरफ से तो कोई भी टीचर स्कूल या फिर कॉलेज में हमें पढ़ाते हैं या नहीं किसी भी सब्जेक्ट को खुद से पढ़ कर हमें अच्छे तरीके से समझाते हैं उसी को हम College Lecturer कहते हैं, इनका काम स्टूडेंट्स को आसान भाषा में चीजों को समझाना ताकि स्टूडेंट को अच्छी तरीके से समझ में आ सके 


Lecturer बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए ?


अब जानते हैं क्वालिफिकेशन क्या चाहिए दोस्त Lecturer बनने के लिए ट्वेल्थ किसी भी स्ट्रीम से पास होनी चाहिए इसके अलावा ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में होनी चाहिए और किसी सिलेक्ट सब्जेक्ट से पोस्टग्रेजुएशन भी 55% मार्क्स से पास होना चाहिए इन सभी डिग्रियों के बाद आपको यूजीसी नेट का पेपर निकालना होगा इसको इसको पास करने के बाद भी प्रोफेसर बनने का सिलसिला खत्म नहीं होता, Net Qualified करने के बाद स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करना होता है या फिर आप पोस्टग्रेजुएशन और नेट नेट क्वालिफाइड करने के बाद आप एमफिल या फिर पीएचडी करके College Lecturer बन सकते हैं 


लेक्चर बनने का प्रोसेस क्या है ?


अब जानते हैं लेक्चर बनने का क्या प्रोसेस है दोस्त 12 के बाद ग्रेएजुकेशन फिर पोस्टग्रेजुएशन और फिर नेट और स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने के बाद एमफिल और पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज और विश्वविद्यालय का फॉर्म भरकर Lecturer बन सकते हैं इसकी जानकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती है तो अगर आप लेकर बनना चाहते हैं और आपके पास ऊपर बताई हुई डिग्री है तो आप ऑफिस साइट चेक करते रहिए जिससे आपको आसानी से अपडेट मिलती रहे और आप College Lecturer बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं 


पेपर कौन-कौन से होते हैं ?


दोस्त College Lecturer बनने के लिए आपको पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री के बाद यूजीसी नेट का पेपर क्वालीफाई करना होता है इसमें पास होने के बाद आप पीएचडी करके प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते है यही नहीं आप नेट के बाद स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट देखकर राज्यों के कॉलेजों के College Lecturer बन सकते हैं वैसे आपको बता दें कि पीएचडी करने के बाद आपको कॉलेज और विद्यालय का भी पेपर देना होता है इसको पास करने के बाद ही आप College Lecturer बन सकते हैं इसके अलावा पीएचडी के बाद upcs प्रोफेसर के फॉर्म को भरकर आप Lecturer सकते हैं 


इसका फॉर्म कब आता है ?


दोस्तो Lecturer के लिए यूजीसी नेट पेपर देना होता है तो इसका फॉर्म करीब अप्रैल और नवंबर के शुरुआत में आता है वही पीएचडी के बाद कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का अलग-अलग फॉर्म आता है इसका कोई समय निर्धारित नहीं है अगर आप Lecturer बनना चाहते हैं तो अलग-अलग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहिए क्योंकि सुविधानुसार कॉलेज और विश्वविद्यालय निकालती है वहीं इसके अलावा यू पी सी एस प्रोफेसर का भी फॉर्म भर सकते हैं जिसका फॉर्म फरवरी या मार्च में आता है 


पेपर का आवेदन शुल्क क्या होगा ?


अब जानते हैं पेपर का आवेदन शुल्क क्या होगा दोस्तों नेट का एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी वालों का ₹1100 रुपए लगते हैं वही ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का ₹550 और एससी एसटी का ₹275 लगते हैं वहीं पीएचडी के बाद कॉलेज का फॉर्म भी अलग अलग आता है जिसकी फीस भी अलग अलग होती है


एग्जाम पैटर्न क्या है ?


एग्जाम पैटर्न क्या होगा दोस्तों NTIयूजीसी नेट की बात करें तो इसके 2 पेपर होते हैं दोनों में 3 घंटे का समय दिया जाता है पहले पेपर में 50 सवाल पूछे जाते हैं और उसके 100 नंबर मिलते हैं दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाते हैं जिसका 200 नंबर मिलता है वहीं पीएचडी के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय के फॉर्म भरने के बाद भी आपको पेपर देना होता है वह कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने हिसाब से पेपर बनाते हैं,  कई कॉलेज में लिखित पेपर लेते हैं फिर इंटरव्यू लेते हैं, लिखित पेपर में आपके सब्जेक्ट से सवाल आता है साथ ही करंट अफेयर्स, रिजनिंग, और जनरल एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं इन दोनों के अलावा कोई एक लैंग्वेज से सवाल पूछे जाते हैं वही आपको बता दें कि की कॉलेज ऐसे है जहां पर नेट जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले बच्चों को डायरेक्ट इंटरव्यू के लिए बुला लेते हैं


सिलेबस क्या है ?


दोस्तों यूजीसी नेट के सिलेबस की बात करो तो इसके 2 पेपर होते हैं पहले पेपर में 10 टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं जिसमें टीचिंग एटीट्यूड, रिसर्च एटीट्यूड, कंप्रीहेंशन, कम्युनिकेशन, मैथमेटिकल, रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, पीपल डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंट एंड एजुकेशन सिस्टम शामिल है वहीं दूसरे पेपर में अपने जो विषय लिया है उससे संबंधित ही सवाल पूछे जाते हैं तो अगर आप इस पेपर के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज से ही इन सब टॉपिक पर पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए तो आपको इन सभी विषयों पर कॉमण्ड बनाना होगा तभी आप कॉलेज और विश्विद्यालय में Lecturer बन सकते हैं


लेक्चर बनने के बाद सैलरी कितनी होगी ?


दोस्तों लेक्चर बनने के बाद आपको इतनी मेहनत लगती है तो जाहिर सी बात है इसमें सैलरी भी अच्छी खासी होगी कॉलेज में लेक्चर बनने पर आपकी सैलरी करीब 35 हजार से लेकर ₹70000 तक होती है इसमें प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी में भी समय-समय पर बढ़ोतरी होती रहती है 


इसकी तैयारी कैसे करें ?


अब जानते हैं इसकी तैयारी कैसे करें, लेक्चर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने सब्जेक्ट पर कॉमण्ड होना चाहिए और उसके लिए आपको अपने चुनिंदा सब्जेक्ट पर ज्यादा समय देना होगा लेकिन अन विषयों पर भी ध्यान दीजिए और रोजाना न्यूज़ पेपर अच्छे से पढे जिससे आपका जनरल नॉलेज मजबूत रहें, ये सब करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा, जिसको फॉलो करके आप अच्छी तरीके से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं 

Post a Comment

0 Comments