Guruji CG Wala

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति जिला में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए मंजूरी | CG Job

 

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति जिला में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए मंजूरी | CG Job 

 
Cg job
Cg job





CG  JOB  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति  


छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने  Cg Job  Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur & Sakti : कार्यालय कलेक्टर, नया जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति छत्तीसगढ़ में दोनों ही जिले के जिला प्रशासन विभाग में 86 पद और दोनों ही जिले के जिला कलेक्टर भू – अभिलेख में 30 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान किया है । जो उम्मीदवार अपना कैरियर Cg Job के अंतर्गत C.G. Rajasv Vibhag Vacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Cg Govt Revenue Officer Jobs 2022 -23 में आवेदन करने को इक्छुक है, वे अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा का भली भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे इस पोस्ट में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग Cg Job मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति  की जरुरी अहर्ता के बारे में  सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है। इस  Cg job Vacancy में 116 से अधिक अलग अलग पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन के लिए विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जल्द ही आमंत्रित किया जायेगा।


Adv. of 


Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur & Sakti Job Recruitment 2022


मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति जॉब भर्ती 2022


Adv. Date : 26 सितंबर 2022


CG Job Recruitment डिटेल्स


विभाग का नाम

छःग राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति

पद का नाम

प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ

पद श्रेणी

Cg Job

कुल पदों की संख्या

116

विभागीय अधिसूचना जारी होने तिथि

26 / 09 / 2022

नौकरी का स्थान

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति छःग.

आवेदन प्रक्रिया

Online

आधिकारिक वेबसाइट

Revenue.cg.nic.in



लेटेस्ट CG Job के लिए यहाँ Click करें

   
Cg job kind
Cg job kind


CG Job Recruitment जिला प्रशासन पोस्ट डिटेल्स


पद का नाम

पद के विवरण

कुल पद

कलेक्टर ( भा. प्र. से. )

लेवल -15

02

अपर कलेक्टर

लेवल -14

02

संयुक्त कलेक्टर

लेवल -13

02

डिप्टी कलेक्टर

लेवल -12

04

अधीक्षक

लेवल -9

02

सहायक अधीक्षक

लेवल -8

04

स्टेनेग्राफर वर्ग – 01

लेवल -9

02

सहायक ग्रेड – 02

लेवल -6

08

सहायक ग्रेड – 03

लेवल -4

16

स्टेनो टाइपिस्ट

लेवल -4

06

वाहन चालक

लेवल -4

10

दफ्तरी

लेवल -2

02

माल जमादार

लेवल -1

02

अर्दली

लेवल -1

04

चौकीदार

लेवल -1

06

भृत्य

लेवल -1

10

फर्राश

लेवल -1

02

अंशकालीन स्वीपर

लेवल -1

02

कुल पद

86


CG Job Recruitment कलेक्टर भू – अभिलेख के पद पोस्ट डिटेल्स


पद का नाम

पद के विवरण

कुल पद

अधीक्षक भू – अभिलेख

लेवल -9

02

सहायक अधीक्षक भू – अभिलेख

लेवल -8

04

राजस्व निरीक्षक

लेवल -6

06

मानचित्रकार

लेवल -6

02

सहायक ग्रेड – 02

लेवल -6

02

सहायक ग्रेड – 03

लेवल -4

08

अनुरेखक

लेवल -4

02

भृत्य

लेवल -1

04

कुल पद

30



शैक्षणिक अर्हताएं :


1.मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ति जॉब भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा शिक्षण संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम कक्षा 8वी 10वी 12वी व स्नातक उत्तीर्ण होना । 


2. उच्च वर्ग के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नाकोतर उपाधि अनिवार्य है

3. शैक्षिक योग्यता से संबंधित समस्त जानकारी आपको विभागीय विज्ञापन में दिया जाएगा


आयु सीमा


अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2022 स्थिति में 20 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो परन्त छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी आयु की गणना दिनांक 01/01/2022 के संदर्भ में की जायेगी।



महत्वपूर्ण तिथियां


पोस्ट जारी होने की तिथि

26 सितम्बर 2022

आवेदन की तिथि

Coming soon

आवेदन की अंतिम तिथि

Coming soon

आवेदन के प्रकार

ऑनलाइन

CBT परीक्षा तिथि

2022-23

मेरिट लिस्ट

Coming soon

इंटरव्यू की तिथि

Coming soon


आवेदन शुल्क –


  1. अनु जाति  – 00/-

  2. अनु जनजाति – 00/-

  3. फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-

  4. अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-

  5. सामान्य – 00/-

  6. अधिक जानकारी के लिए के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।


आवेदन कैसे करे Rajasv Vibhag Mohla-Manpur-Ambagarh-Chowki Sarangarh-Bilaigarh Recruitment 2022


सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट में जाना है इसके बाद इसमें नोटिस – Recruitment में जाना है इसमें आपको विभागीय अधिसूचना राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वेबसाइट में दिखाया जायेगा डाउनलोड करके अध्ययन करना है आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेग इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like – आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अंतिम में अपना भरे हुए Online Application आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है।


टीप :- 


1. पदो की संख्या परिवर्तनीय है। 

2. अभ्यार्थी के पास पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, अनुभव एवं अन्य प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम दिनाँक या उसके पूर्व का होना चाहिए। आवेदन करने के बाद में प्रस्तुत कोई भी प्रमाण-पत्र मान्य नही होंगे।



विभागीय विज्ञापन / आवेदन के प्रारूप डाऊनलोड करे


YouTube Video

   

Post a Comment

0 Comments