Guruji CG Wala

छःग छात्रावास अधीक्षक कैसे बने 2022 ? Hostel Warden के कार्य, योग्यता, सैलरी, पूरी जानकारी | CHHATTISGARH HOSTEL WARDEN 2022

 

छःग छात्रावास अधीक्षक कैसे बने 2022 ? Hostel Warden के कार्य,  योग्यता, सैलरी, पूरी जानकारी | CHHATTISGARH HOSTEL WARDEN 2022 


  
Cg hostel warden 2022



CG Hostel Warden  ( छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक ) संपूर्ण जानकारी


Hostel Warden Kya Hota Hai ये जानने से पहले होस्टल वार्डन या छात्रावास अधीक्षक को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है ये जानते है छात्रावास अधीक्षक को अंग्रेजी में Hostel Superintendent कहा जाता है Hostel Warden से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे Hostel Warden Kya Hai, Hostel Warden kaise Bane, Hostel Warden Salary, Hostel Warden Syllabus, Hostel Warden Exam, Hostel Warden Selection निचे दिए गये लिख के माध्यम से जानते है।



छात्रावास अधीक्षक क्या होता है , Hostel Warden Kya Hota Hai  ? 


छात्रावास अधीक्षक याने के Hostel Warden या कहे Hostel Superintendent छत्तीसगढ़ राज्य के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी का एक पद होता है, राज्य के अंतर्गत आने वाले हर छात्रावास आश्रम में एक Hostel Warden होता है, शिक्षा के साधन के रूप में छात्रावास आश्रम की महत्वपूर्ण उपयोगिता होती है। परन्तु छात्रावास आश्रम की पूरी व्यवस्था उसके Hostel Warden अर्थात् छात्रावास अधीक्षक पर निर्भर करती है। इसी के द्वारा छात्रावास आश्रम के चरित्र का निर्धारण होता है। जब कोई अभ्यर्थी छात्रावास में प्रवेश लेता है तब वह अभ्यर्थी अपरिपक्व होता है। ऐसे अभ्यर्थियों को समाज का उत्तरदायी सदस्य बनाना और सामूहिक जीवन व्यतीत करने योग्य बनाने के लिए Hostel Warden के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व रहता है।


CG Hostel Warden  ( छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक ) विशेषता


छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) किसी भी आवासीय परिसर या आवास आश्रम का प्रमुख अधिकारी होता है। Hostel Warden अधिकारी को आवासीय परिसर से सम्बन्धित समस्त कार्यों तथा दायित्वों का निर्वहन उसे बड़े ही समझदारी एवं सावधानी के साथ करना होता है। एक छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) को शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ एवं सन्तुलित होना चाहिए । एक छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) को चारित्रिक रूप से स्वच्छ व निष्कलंक होना एक महत्वपूर्ण गुण है। चरित्रवान एवं गुणवान छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) ही छात्रावास के सभी छात्रों एवं छात्राओं को सदाचार का व्यवहार व्यक्त कर उन्हें भी सदाचार की अनौपचारिक रूप से शिक्षा देने का कार्य कर सकता है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही इस छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) पद के लिए अनुकूल होता है। सभी आवासीय निवासी छात्रों को सुबह समय पर जगाना, दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर साक्षात्कार कराना, शिक्षा अध्ययन करने को तैयार करना, तद्पश्चात विद्यालय के लिए भेजना, वापस आने के उपरांत पुनः उनके स्वच्छ भोजन, खेल-कूद, व्यायाम, रात्रि भोजन, समय से सोने का शिक्षा, रात्रि में निगरानी रखना, इसके लिए एक छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है साथ ही Hostel Warden को मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना अनिवार्य है क्योंकि यदि Hostel Warden मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है तो वह उपरोक्त दायित्वों को सही तरीके से निर्वहन नहीं कर सकेगा। और ना ही वह अपने चारित्रिक व्यवहार को  नियन्त्रित रख सकेगा। ईमानदारी, अनुशासन, समय का पाबन्द होना भी एक छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Warden ) के महत्वपूर्ण गुण हैं। इन गुणों को अपनाकर छात्रों को भी इन गुणों की शिक्षा देने का कार्य करता है।


2. Hostel Warden   ( छात्रावास अधीक्षक ) के कार्य 


Hostel Warden ke Karya : छात्रावास आश्रम में निवासी आवासीय छात्राओं के रहन-सहन की उपयुक्त दशाओं की स्थापना करना है। इस सम्बन्ध में Hostel Warden को यह देखना है कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रावास आश्रम में उपयुक्त व्यवस्था है या नहीं। एक Hostel Warden को निम्नलिखित कार्य करना होता है -


  1. प्रत्येक आवासीय छात्र को रहने के लिए उपयुक्त स्थान तथा आवश्यक सामग्री- खाट, मेज, कुर्सी, रैक, अल्मारी की व्यवस्था कराना होता है।


  1. छात्रावास आश्रम के जिन कमरों या शयनागारों में छात्रायें रह रहे हैं, उनमें प्रकाश और शुद्ध हवा का उचित प्रबन्ध को देखरेख करना।


  1. छात्रावास में निवास-कक्षों में, रसोई-गृहों में , स्नान-गृहों में और शौचालयों साफ सफाई के लिए उचित व्यवस्था एवं देखरेख करना ।


  1. छात्रावास निवास छात्राओं को उनके शारीरिक विकास के लिए व्याम, खेल-कूद आदि का उचित प्रबन्ध करना ।


  1. सामान्य कक्ष तथा वाचनालय के लिये उचित व्यवस्था करना ।


  1. छात्राओं में अच्छी आदतों विचारधारा का निर्माण हो, जैसे- नियमितता समय-निष्ठता नियमों के प्रति आज्ञाकारी सहयोगी भावना तथा मितव्ययी जीवन व्यतीत करना।


  1. छात्रावास अधीक्षक का यह भी कर्तव्य है कि वह देखे कि निवासी छात्राओं को सन्तुलित और पौष्टिक भोजन मिल रहा है या नहीं, 



Cg Govt Jobs  छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई विभागों में रिक्त पदों को पूर्ति के लिए Cg Govt Job 2022 अधिसूचना जारी किया है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा हर साल छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेरोजगार महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को Cg Govt Jobs पाने का अवसर प्रदान किया है। Cg Free Job Alert की संपूर्ण अपडेट आपको gurujicgwala.blogspot.com के माध्यम से सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार हर साल विभागीय कर्मचारियों की भर्ती करके अपनी सेवाओं और विकास का विस्तार करता है। Cg Employment News के तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिभाशाली 8वीं 10वीं 12वीं पास, आईटीआई, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास अभ्यर्थि इस GuruJi CG Wala ब्लॉग चैनल पर Chhattisgarh Sarkari Naukri 2022 नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं। Chhattisgarh Govt Jobs को खोजने में हमारे वेबसाइट आपको बिल्कुल निशुल्क मदद करती है । Govt Jobs In Cg  उम्मीदवारों के लिए सार्वजनिक संसाधन है। जहां आप Cg Jobs Alert उद्घाटन का पता लगा सकते हैं। छत्तीसगढ़ सीधी भर्ती में बिल्कुल ही नए फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ में Cg Recruitment पाने का प्रासंगिक अवसर प्राप्त करता हैं। 



3. Hostel Warden का सैलरी कितना होता है Hostel Warden Salary ? 

                       
Cg hostel warden 2022


Chhattisgarh Hostel Warden Salary की बात करे तो Hostel Warden पद एक तृतीय श्रेणी का पद होता है इस लिए CG Hostel Warden Salary मैट्रिक लेवल - 6 ( ग्रेड - 2400 ) के हिसाब से 5,200 से लेकर 23,200 तक होती है, किंतु समय के साथ इसकी वेतनमान में वृद्धि होती रहती है। अगर Hostel Warden की वास्तविक वेतनमान की बात करे तो एक Hostel Warden बनने के दो साल बाद 25,000 तक प्रति माह वेतन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाती है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा महगाई भत्ता और अन्य भत्ता भी दी जाती है।


4. Chhattisgarh Hostel Warden Qualification  ( Hostel Warden बनने के लिए योग्यता क्या होता है? )


Hostel Warden Recruitment 2022 , के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो सभी राज्यों में Hostel Warden के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग  होती है परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो इस राज्य में Hostel Warden की बनने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है, साथ ही किसी भी संस्था से कंप्यूटर के विषय मे डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है,


5. Chhattisgarh Hostel Warden Selection Process  ( Hostel Warden बनने के लिए चयन प्रक्रिया )


छत्तीसगढ़ में  Hostel Warden बनने के लिए इक्छुक उमीदवारों को Hostel Warden Bharti Exam दिलाना होता है, यह परीक्षा छत्तीसगढ़ सबसे सबसे बड़ी भर्ती एजेंसी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडम ( CG Vayapam ) द्वारा आयोजित करायी जाती है, इस CG Hostel Warden Bharti Exam में चयनित अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा लिया जाता है, उसके बाद कौशल परीक्षा में पास सभी उमीदवारों का दस्तावेज सत्यापन कर चयन किया जाता है।


6. Chhattisgarh Hostel Warden Exams Syllabus 2022


CG Hostel Warden में बैठने से पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ Hostel Warden पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न 2022 ( CG Hostel Warden Syllabus Exam Pattern 2022 in Hindi ) से अच्छी तरह जानना आवश्यक है।


  1. परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित कराई जाएगी।

  2. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।

  3. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे 150 अंको के लिए।

  4. परीक्षा के लिए समय अवधि 2.30 घंटे होगी।

  5. प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प दिया जाएगा।

  6. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे


Hostel Warden Exam Syllabus

 

Cg hostel warden 2022

  1. कंप्यूटर                          50 अंक

  2. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान     30 अंक

  3. गणित                            20 अंक   

  4. सामान्य हिंदी                   10 अंक

  5. सामान्य ज्ञान                    20 अंक 

  6. सामान्य अंग्रेजी                10 अंक

  7. करेन्ट अफेयर्स                 10 अंक


Cg Hostel Warden Syllabus 2022 के भाग पढ़ने और Download करने के लिए Click Here


CG Hostel Warden Vacancy 2022 कब आएगा जानने के लिए Click Here


Made By GuruJi CG Wala




Post a Comment

1 Comments

Please do not enter any spam link in the comment box.