Guruji CG Wala

सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन में तीन जिलों में 400 पदों पर होगी भर्ती | CRPF Bastariya Bataliyan Bharti 2022

 सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन में तीन जिलों में 400 पदों पर होगी भर्ती | CRPF Bastariya Bataliyan Bharti 2022

    
CRPF Bastariya Bataliyan Bharti 2022


दंतेवाड़ा स्थानीय यवाओं पर फोकस : बस्तर में नक्सलवाद को बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए DRG, बैकफुट पर लाने व स्थानीय CRPF Bastariya Bataliyan, फिर बस्तरिया युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बस्तर फाइटर्स और अब फिर सीआरपीएफ की बस्तरिया बटालियन के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार में स्थानीय युवाओं की भर्ती की जा रही है। डीआरजी लगातार काम कर रही है। हाल में स्थानीय युवाओं के अलावा सरेंडर नक्सलियों को भी ही में बस्तर में बस्तर फाइटर्स के शामिल किया गया है। जिसका अच्छा खासा फायदा नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को मिल रहा है। 


सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन में दक्षिण बस्तर के तीन जिलों के 400 युवाओं सकती है। जिन युवाओं का चयन बस्तर फाइटर में नहीं हो सका उन्हें सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन में भर्ती करेगी। 


सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन युवाओं की भर्ती का इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अब बताया जा रहा है कि सितंबर या अक्टूबर में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है, CRPF के अफसरों ने बताया कि स्थानीय युवाओं की भर्ती का स्थानीय स्तर पर अच्छा लाभ मिलेगा। उच्च स्तर से निर्देश जारी होते सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन भर्ती सितंबर या अक्टूबर ही प्रक्रिया शुरू कर देंगे। जिन युवाओं का चयन बस्तर फाइटर में नही हो सका है, उन्हें सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन का लाभ मिलेगा । युवाओं की भर्ती का स्थानीय की इस बटालियन में स्थानीय स्तर पर अच्छा लाभ मिलेगा। भर्ती से पहले सीआरपीएफ अंदरूनी गांवों के युवाओं को ट्रेनिंग देने का प्लान बना रही है।

Post a Comment

0 Comments