Guruji CG Wala

छत्तीसगढ़ खेल कोटा वनरक्षक भर्ती 2022 | Cg Sports Quota Forest Guard Job Recruitment 2022

 CG Sports Quota Forest Guard Job Recruitment 2022

CG Sports Quota Forest Guard Job Recruitment 2022
CG Sports Quota Forest Guard Job Recruitment 2022



cgforest.com Sports Quota Forest Guard Job Requirement 2022  :- विज्ञापन


    छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/ वनमंडलों में खेल कोटा के अंतर्गत वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 15.09.2022 सायं 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक पावती सहित या स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाएं। कार्यालय में सीधे आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएंगा। यह पद राज्य स्तर का हैं तथा इन पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही गठित समिति की अनुशंसा पर संबंधित जिला/वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जावेगी, चूंकि यह भर्ती खेल कोटा के अंतर्गत सम्पन्न की जा रही है,  उस विधा के उमीदवारों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जायेगी एवं उन्हीं विशेषज्ञों की अनुशंसा पर चयन क्रम का निर्धारण किया जाएगा।


भर्ती नियमों में प्रावधानानुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता/अर्हता प्रमाण-पत्र, पैदल चल परीक्षण एवं शारीरिक मापदंड में निर्धारित मापदणडो को पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।



विभाग के नाम

छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग

पद का नाम

Khel Kota Forest Guard

पदों की संख्या

03

प्रारंभ तिथि

18 अगस्त 2022

अंतिम तिथि

15 सितंबर 2022

श्रेणी

तृतीय श्रेणी

स्थान 

छत्तीसगढ़

वेबसाइट

cgforest.com


उमीदवारों का चयन निम्नलिखित खेल विधाओं से किया जाएगा


खेल का नाम

पुरूष

महिला

बाधा दौड़ ( 110 )

01

00

राइफल शूटिंग

00

01

शक्तितोलन  (66 kg)

01

00

कुल

02

01


रिक्त पदों के विवरण


अनारक्षित ( खेल कोटा )

पुरूष

02

महिला

01

कुल

03


नियम शर्ते ;- 


 1. पदों की संख्या में वर्गवार कमी या वृद्धि हो सकती है। चयन/नियुक्ति के समय वास्तविक रिक्तियों के विरुद्ध चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी तथा भती प्रक्रिया अनुसार 25 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी। 


2. छग, तृतीय श्रेणी (अलिपिक वर्गीय) वन सेवा भर्ती नियम, 2012 में निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता पूर्ण करना


3. छत्तीसगढ़ शासन, वन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र क्र./एफ 1-53/2000/10-1/वन, नया रायपुर दिनांक 06.07 2020 के अनुसार बनरक्षकों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अधीन, भर्ती की जानेगी।


01.शैक्षिक योग्यता


किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । 


02.शारीरिक अहर्ता


(क) वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरूष अभ्यर्थी के मामले में 4 घंटे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल चाल पूर्ण करनी होगी तथा महिला अभ्यर्थी के मामले में 4 घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उसे विहित चिकित्स और फिटनेस परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी :


(ख) खेल कोटा वनरक्षक पद के लिये न्यूनतम शारीरिक मापदंड (फिसिकल स्टेण्डर्ड) निम्नानुसार होगा :



शारीरक प्रमाप

पुरूष अभ्यर्थी

महिला अभ्यर्थी

ऊँचाई

ST वर्ग के लिए

OBC वर्ग के लिए


152 cm

163 cm


145 cm

150 cm

सीना सामान्य ( समस्त वर्गों के लिए )

79 cm

74 cm

सीना फुलाकर ( समस्त वर्गो के लिए )

84 cm

79 cm



03. वेतमान :- ( 19500 - 62000 ) लेवल-4


चयनित खेल कोटा के अंतर्गत वनरक्षकों को 03 वर्ष की परीवीक्षा अवधि में प्रथम वर्ष मूलवेतन का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत तथा तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टायपेण्ड एवं अन्य भत्ते देय होगा।


04 आयु सीमा 


01.01.2022 की तिथि में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु के संबंध में हाई स्कूल या समकक्ष का प्रमाण-पत्र/अकसूची की सत्यापित प्रति जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, संलग्न करना होगा।


05. चयन परीक्षा 


आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित संलग्न अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए निर्धारित तिथि की सूचना पृथक से प्रेषित की जावेगी एवं cgforest.com पर अपलोड की जावेगी। इस हेत यात्रा भत्ता की पात्रता नहीं होगी।


06. परीक्षा केन्द्र 


परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से समय पर दी जायेगी।


07. निवासी 


उम्मीदवारो को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। अपूर्ण, अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण एव निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जावेगा एवं इस संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी।


आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा, जिस पर 5.00 रूपये वाला पोस्टल टिकट, संलग्न करें।



03.आवश्यक दस्तावेज


  1. अंक सूची ( उच्चतम उपाधि )


  1. आधर कार्ड


  1. परिचय पत्र


  1. ड्राइविंग लाइसेंस


  1. पैनकार्ड


  1. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र


  1. जाति प्रमाण पत्र


  1. निवास प्रमाण पत्र


  1. अनुभव प्रमाण पत्र


  1. दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो


विभागीय विज्ञापन

Post a Comment

0 Comments