छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग भृत्य के पदों पर परमानेंट सीधी भर्ती 2022 | Treasury Accounts & Pensions Peon Bharti 2022
Chhattisgarh E Kosh Peon Recruitment 2022
CG E Kosh Peon Bharti 2022 : छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग द्वारा चपरासी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ वित्त विभाग को 11 नवम्बर 2022 स्वीकृति हेतु ज्ञापन सौंपा गया था, इस छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने 22 जुलाई 2022 को स्वीकृति दे दी है, अतः संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन विभाग ने इस भृत्य के रिक्त पदों के पूर्ति के लिए नीचे दिए गए निम्न अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है
छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन विभाग भर्ती 2022 : से संबंधित सभी जानकारी जैसे - कोष लेखा एवं पेंशन विभाग चपरासी भर्ती विभागीय विज्ञापन, कुल पद, वेतनमान, आवेदन की तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अन्य सभी महत्वपूर्ण पूर्ण जानकारी का अवलोकन आप नीचे दिए लेख पर कर सकते है,
योग्यता :-
इस CG e Kosh चपरासी भर्ती 2022 के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड न्यूनतम कक्षा 5 वीं पास होना जरूरी है, साथ ही आवेदक के छत्तीसगढ़ राज्य रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीकरण होना चाहिए।
आयु सीमा :-
Cg कोष लेखा एवं पेंशन विभाग भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम उम्र 01 / 01 / 2022 के अनुसार 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष की होनी चाहिए, जाति लेवल पर आयु छूट शासन के नियमों के अनुसार रहेगा जो विभागीय पीडीएफ नोटिफिकेशन दर्शाया गया है,
वेतनमान :-
इस CG E Kosh Peon Recruitment 2022 के लिए वेतनमान 15600 से लेकर 49400 तक मासिक वेतनमान रहेगा,
चयन प्रक्रिया :-
इस CG E Kosh Peon Bharti 2022 के लिए चयन प्रक्रिया कक्षा 5 वीं में प्राप्त प्राप्तांक के प्रतिशत को आधार मान कर की जायेगी जिस अभ्यर्थी की कक्षा 5 वीं में ज्यादा प्रतिशत होगा उस अभ्यर्थी को चयन किया जाएगा यादि किसी अभ्यर्थी के कक्षा 5 वीं के अंकसूची में प्राप्तांक ग्रेड पर अंकित है तो उसे ग्रेड के औसत के आधार पर अंक प्रदान किया जायेगा।
आवेदन की प्रक्रिया :-
CG Peon Bharti 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑफलाइन है इसके लिए आवेदन करने वाले आवेदक को 22 जुलाई से 16 अगस्त तक किसी भी पंजीकृत या रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से संचालनालय, कोष लेखा एवं पेशन, इन्द्रावती भवन ब्लॉक ए प्रथम तल नवा रायपुर अटल नगर पिन - 492002 आवेदन प्रस्तुत करना होगा ।
GuruJi CG Wala
Made By GuruJi CG Wala
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.