छःग छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022 की पुष्टि कन्फर्म | CG Hostel Warden Vacancy 2022 Confirm
CG Hostel Warden Bharti 2022
CG Hostel Warden Bharti 2022 : हाल ही में 26 जुलाई 2022 को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022 से संबंधित एक प्रपत्र जारी किया जो कि विधानसभा सत्र में पूछे गए सवाल के सम्बन्धित है, इस प्रपत्र से आगामी जो होस्टल वार्डन भर्ती परीक्षा 2022 होने वाली है उसकी पुष्टि हो गयी है,
छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022 प्रपत्र : सामान्यतर जारी किया गया यह प्रपत्र सवाल और जवाब से संबंधित है, विधानसभा सत्र में बस्तर क्षेत्र के आदिवासी विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष श्री बघेल लखेश्वर जी द्वारा आदिम जाति विकास मंत्री माननीय श्री डॉ प्रेम साय टेकाम जी से पत्र क्रमांक 874 में सावल पूछा गया था :-
( क्र. 874 ) श्री बघेल लखेश्वर जी : क्या आदिम जाति विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे की ( क ) बस्तर संभाग के अंतर्गत जिलों में संचालित ऐसे कितने आश्रम शालाएँ व छात्रावास है, जहाँ शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी प्रभारी अधीक्षक के रूप में कार्यरत है? जिले वर संख्यात्मक जानकारी देवें। ( ख ) प्रश्न "क" के परिपेक्ष्य में इन शालाओ में नियमित छात्रावास अधीक्षक के भर्ती हेतु विभाग द्वारा क्या कोई कार्यवाही की जा रही है? यादि हा तो क्या इसके लिए कोई समय सीमा तय की गई है, कृपा बताए?
( क्र. 874 ) आदिम जाति विकास मंत्री ( डॉ प्रेम साय टेकाम जी ) ( क ) बस्तर संभाग के अंतर्गत जिलों में संचालित शासकीय आश्रम शालाये व छात्रावासो में शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी प्रभारी अधीक्षक के रूप में कार्यरत की जिलेवार संख्यात्मक जानकारी सलग्न प्रपत्र के अनुसार है, ( ख ) जी हाँ। समय सीमा निर्धारित नही की गई है
छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022 की पुष्टि : पत्र क्रमांक 874 के ( ख ) भाग में श्री लखेश्वर बघेल जी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में छात्रावास अधीक्षक के नई भर्ती हेत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही किया जस रहा है या नही ये सवाल पूछा था आदिम जाति विकास मंत्री श्री टेकाम जी से जिसके जबाव में श्री टेकाम जी ने जी हाँ लिखा है, इस ये 100 प्रतिशत पुष्टि हो जाती है कि छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2022 स्प्ष्ट रूप से होगी पर कब तक होगी इसके संबंध में कोई समय सीमा नही बतायी गयी है,
किसी भी विभाग को किसी भी पदों पर भर्ती निकले से पहले बहुत से नए योजनाऐ एवं नीतियों का निर्माण करना होता है जिसके लिए प्रक्रियाओ को पूर्ण होने में लंबे समय लगता है अभी फिर हाल आदिम जाति विकास कल्याण विभाग द्वारा नई होस्टल वार्डन भर्ती 2022 के लिए कार्यवाही की जा रही है बहुत ही जल्द निकटतम भविष्य में Cg Hostel Warden भर्ती 2022 देखने को मिलेगा ।
CG Hostel Warden Vacancy 2022: प्रपत्र
Details
Important Links
Made By GuruJi CG Wala
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.