CG ADEO EXAM 2022
दोस्तो इस पोस्ट में हम छत्तीसगढ़ में Cgvyapam द्वारा आयोजित होने वाली ADEO Exam 2022 से संबंधित Adeo परीक्षा कब होगा, कुल पोस्ट कितना है, Cg Adeo Exam Qualification, Cg Adeo Exam Eligibility Criteria, Cg Adeo Age Limit. Etc इन पॉइंटस को देखेंगे।
ADEO क्या है।
दोस्तो इस पोस्ट के शुरुवात में मैं आपको बता दूँ कि ADEO मतलब सहायक विकास विस्तार अधिकारी ( Assistant Development Extension Officer ) छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाला एक पद होता है, जिसमें बने Adeo officer को क्षेत्रीय कार्य करना होता है। जैसे - आजीविका समर्थन का कार्य, NRLM से संबंधित कार्य, गरीबी रेखायें के अंतर्गत आने वालों का मूल्यांकन का कार्य, MANREGA से संबंधित कार्य, आदि सब कार्य एक Adeo Officer को करना होता है।
ADEO कुल संभवित पद
दोस्तों अभी फिर हाल पूरे छत्तीसगढ़ में Adeo के लिए स्वीकृत पद कुल 790 जिसमें से 520 पद बस भरा हुआ है, इसी भरे हुए पद में से लगभग 50 पदों से Adeo अधिकारियों की सेवा निवृत्ति हो गया है, और इसी भरे हुए 520 पदों में से 166 Adeo अधिकारियों का पद उन्नति किया जाना है, इस तरह पूरा कैल्कुलेशन करे तो अभी फिर हाल Adeo के लिए 486 पद रिक्त है, अर्थात 486 पदों के लिए हो सकता Adeo Bharti,
ADEO के लिए योग्यता
दोस्तों Cg Adeo Exam 2022 दिलाने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी विषय मे न्यूनतम स्नातक होना अनिवार्य है, इसके अलावा आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था के कम से कम एक वर्ष के कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए, तभी आवेदक होने वाली Cg Adeo Exam 2022 को दिला सकता है
ADEO के लिए आयु सीमा
Cg Adeo Exam 2022 के लिए आवेदक के उम्र 01 जनवरी 2022 के अनुसार न्यूनतम 20 वर्ष के होनी चाहिए और अधिकतम 40 होनी चाहिए, आयु सीमा में विशेष छूट शासन के नियमानुसार रहेगा।
ADEO के लिए पात्रता
Cg Adeo Exam 2022 के लिए आवेदक को मूल रूप से छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है मतलब की आवेदक के पास छत्तीसगढ़ के निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए दूसरे राज्य के आवेदक इस पद के लिए योग्य नही है।
ADEO के लिए आवेदन शुल्क
Cg Adeo Exam 2022 के लिए किसी भी वर्ग के लिए किसी भी प्रकार के कोई आवेदन शुल्क नही लिए जाएगा ।
ADEO Exam Pattern
Cg Adeo Exam 2022 के लिए कुल 150 प्रश्न आयेंगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा, और इस मे नकरात्मक अंक ⅓ का रहेगा । साथ उन अभ्यर्थियों को 15 अंक बोनस अंक दिया जाएगा जिन्होंने PGDRD ( Post Graduation Diploma In Rural development ) कर रखा है, ये Adeo भर्ती परीक्षा 2022 3 घण्टे का रहेगा ।
ADEO के लिए ऑनलाइन आवेदन कब प्रारंभ होगा
दोस्तों छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने हाल ही में Adeo अधिकारियों के पद प्रमोशन के लिए वरियता सूची जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत 166 Adeo अधिकारियों का पद प्रमोशन किया जाएगा और इसके लिए 2 से 3 महीनों के समय लगता है, तो दोस्तों पद प्रमोशन वाले कार्य जब पूरा हो जाएगा तब इस पद के नई भर्ती के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी ।
ADEO Exam Syllabus 2022
तो दोस्तो Adeo Exam 2022 के लिए सिलबस मुख्य पांच भागों में बट हुआ है, और प्रत्येक भाग से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक 1 अंक का रहेगा। पांचों भाग इस प्रकार से है:-
सामान्य ज्ञान - 30
हिंदी व्याकरण - 30
पंचायती राज व्यवस्था - 30
ग्रामीण विकास - 30
आजीविका - 30
पूरी Syllabus की जानकारी के लिए Click Here
और अधिक जानकारी आप हमारे Youtube Channel से पा सकते है
Made By GuruJi CG Wala
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.