Cg Vyapam Official Website - Notification For Cg Adeo Recuitment 2022
हाल ही में Cg Vyapam Official Website से Cg Adeo Recruitment 2022 के संबंधित नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस नोटिफिकेशन में क्या लिखा है और इस Cg Adeo Vacancy 2022 से संबंधित योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, कुल कितने पोस्ट है, वेतनमान, परीक्षा पेटर्न कैसा होगा आदि की विषय मे देखेंगे।
Cg Vyapam Official Website Notification
Cg Vyapam Official Wedsite - Notification For Cg Adeo Recuitment 2022 संबंधित notification कुुुछ इस प्रकार है
विकास आयुक्त कार्यालय ब्लॉक - एक कक्ष क्रमांक - 43 ( CIV ) इन्द्रावती भवन , नवा रायपुर छत्तीसगढ़ से सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों के नियुक्ति हेतु विज्ञापन का शुद्वि पत्र जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी ( Adeo ) के 213
पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा निर्धारित समय पर लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इस पद के लिए पात्रता रखने वाले छत्तीसगढ़ के इक्छुक अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( Cgvapam ) के Official website :- https://vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते है,
Cg Adeo Recuitment 2022 Qualification
आवेदक को Cg Adeo Recruitment 2022 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है , इसके साथ साथ आवेदक को हिन्दी भाषा का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए आवेदक को अच्छे से हिंदी भाषा बोलने व लिखने आना चाहिए ।
Cg Adeo Recuitment 2022 EligiblElig Criteria
Cg Adeo Recruitment 2022 के Vacancy केवल और केवल छत्तीसगढ़ के लिए है अर्थात इस Adeo Vacancy के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक को छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अर्थात आवेदक के पास छत्तीसगढ़ के निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, दूसरे राज्य के आवेदक इस पद के लिए आवेदन नही कर सकता।
Cg Adeo Recuitment 2022 Age Limit
Cg Adeo Recuitment 2022 के लिए आवेदक के उम्र 01/02/2022 के अनुसार न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 होनी चाहिए। आयु सीमा में विशेष छूट शासन के नियमानुसार रहेगा,
Cg Adeo Recuitment 2022 Pay Band
Cg Adeo Recuitment 2022 में Adeo अर्थात Assistant development Extension Officer ( सहायक विकास विस्तार अधिकारी )के लिए किसी आवेदक का सलेक्शन हो जाता है तो उस आवेदक को 5200 से लेकर 20200 तक ( इसके साथ साथ महगाई भत्ता एवं अन्य भत्ता भी जुड़ेगा ) का वेतनमान छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से समय समय मे मिलता रहेगा,
Cg Adeo Recuitment 2022 Application Fee
Cg Adeo Recuitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस अलग अलग जाति के लिए अलग अलग फीस रहे जो कि निम्न प्रकार से है।
Cg Adeo Recuitment 2022 Selection process
Cg Adeo Recruitment 2022 में Cg Adeo अर्थात Assistant Development Extension Officer ( सहायक विकास विस्तार अधिकारी ) के पद के लिए सबसे पहले इस पद के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा उसके बाद कौसल परीक्षा लिया जाएगा उसके पश्चात दस्तावेज सत्यपान होगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.